शहीद स्मारक पर युवा कांग्रेस नेता अवनीत सिंह लांबा रहे बतौर मुख्यातिथि, फहराया तिरंगा
शहीद स्मारक पर युवा कांग्रेस नेता अवनीत सिंह लांबा रहे बतौर मुख्यातिथि, फहराया तिरंगा
देश आदेश पांवटा साहिब
देश ने आज 73 वां गणतंत्र दिवस मनाया। इस मौके पर गुरु की नगरी पांवटा साहिब की अमरकोट पंचायत के एक शहीद स्मारक पर युवा नेता अवनीत सिंह लांबा बतौर मुख्यातिथि रहे ने तिरंगा फहराकर सलामी दी।
कार्यक्रम का आयोजन बेहडेवाला स्थित शहीद बलवीर स्मारक में किया गया। समारोह में मुख्यातिथि ने ध्वजारोहण से पहले शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन किया। फिर उन्होंने ने झंडा फहराकर प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इसके पूर्व मुख्यातिथि ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर देश की आज़ादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उपस्थित बच्चों को खेल पुरुस्कार भी भेंट किये तथा उनके साथ रु-ब-रु होते हो सलामी भी दी।
गणतंत्र के इस कार्यक्रम पर आयोजको ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा उन्हें सम्मानित भी किया। वहीं इस मौके पर मुख्यातिथि ने लोगों को संबोधित किया और गणतंत्र का महत्व भी बताया।
बता दें कि कार्यक्रम को लेकर शहीद बलवीर स्मारक को भी दुल्हन की तरह सजाया गया था।इस अवसर पर पंचायत प्रधान वसीम, जगत सिंह सेवानिवृत्त मेजर, अनिन्दर सिंह नौटी, इंद्रजीत सिंह मिक्का, जीवन सिंह फौजी आदि दर्जनों लोग एवं परिजन उपस्थित थे।
Originally posted 2022-01-26 16:03:09.