डिपुओं में उपभोक्ताओं को मलका महंगी, उड़द मिलेगी सस्ती
हिमाचल प्रदेश के राशन डिपुओं में उपभोक्ताओं को मलका महंगी, उड़द मिलेगी सस्ती; जानें नए रेट

हिमाचल के राशन डिपों में उपभोक्ताओं को मलका 2 रुपये महंगी और उड़द 2 रुपये सस्ती मिलेगी। खाद्य आपूर्ति निगम ने मलका और उड़द दाल के रेट तय किए हैं। अब बीपीएल उपभोक्ताओं को मलका 58 रुपये, एपीएल को 68 और करदाताओं को 92 रुपये किलो मिलेगी जबकि अगले महीने बीपीएल उपभोक्ताओं को मलका 56 रुपये, एपीएल को 66 और करदाताओं को 91 रुपये दाल उपलब्ध कराई गई थी।



वहीं बीपीएल को उड़द 56, एपीएल को 66 और करदाताओं को 91 रुपये मिलेगी जबकि बीते महीने बीपीएल उपभोक्ताओं को 58 रुपये उड़द, एपीएल को 68 और करदाताओं को 93 रुपये मिल रही थी। खाद्य आपूर्ति निगम ने डिपो होल्डरों को यह निर्देश जारी किए हैं।
आज से इस दिन तक बारिश, बर्फबारी, ओलावृष्टि के आसार, जानें मौसम अपडेट

पहलगाम में हुए नरसंहार की मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की कड़ी भर्त्सना
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंक वादियों की ओर से पर्यटकों को मारे जाने की घटना के बाद शहर के मुस्लिम समुदाय में रोष पनपा हुआ है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए इसे हिंदुस्तान के सौहार्द, शांति और मोहब्बत को खत्म करने की साजिश करार दिया।