May 10, 2025
CRIME/ACCIDENT

डिपुओं में उपभोक्ताओं को मलका महंगी, उड़द मिलेगी सस्ती

हिमाचल प्रदेश के राशन डिपुओं में उपभोक्ताओं को मलका महंगी, उड़द मिलेगी सस्ती; जानें नए रेट

 

 

 

 

हिमाचल के राशन डिपों में उपभोक्ताओं को मलका 2 रुपये महंगी और उड़द 2 रुपये सस्ती मिलेगी। खाद्य आपूर्ति निगम ने मलका और उड़द दाल के रेट तय किए हैं। अब बीपीएल उपभोक्ताओं को मलका 58 रुपये, एपीएल को 68 और करदाताओं को 92 रुपये किलो मिलेगी जबकि अगले महीने बीपीएल उपभोक्ताओं को मलका 56 रुपये, एपीएल को 66 और करदाताओं को 91 रुपये दाल उपलब्ध कराई गई थी।

वहीं बीपीएल को उड़द 56, एपीएल को 66 और करदाताओं को 91 रुपये मिलेगी जबकि बीते महीने बीपीएल उपभोक्ताओं को 58 रुपये उड़द, एपीएल को 68 और करदाताओं को 93 रुपये मिल रही थी। खाद्य आपूर्ति निगम ने डिपो होल्डरों को यह निर्देश जारी किए हैं।

आज से इस दिन तक बारिश, बर्फबारी, ओलावृष्टि के आसार, जानें मौसम अपडेट

 

 

 

 

हिमाचल में बुधवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड हुआ। सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई। ऊना में अधिकतम तापमान 39 और धर्मशाला में 30 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। 24 से 27 अप्रैल तक प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश, बर्फबारी, ओलावृष्टि के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने का पूर्वानुमान है। शिमला सहित प्रदेश के मध्य पर्वतीय और मैदानी जिलों में 27 अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा।

राजधानी शिमला और धर्मशाला में भी बुधवार को इस सीजन का सबसे अधिक तापमान दर्ज हुआ। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में गर्मी का असर बढ़ने लगा है। बुधवार को प्रदेश के 12 स्थानों में पारा 30 डिग्री से अधिक रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के उच्च पर्वतीय व आसपास के मध्य पहाड़ी कुछ क्षेत्रों में आगामी चार दिन मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है। 24 से 27 अप्रैल तक ऊंची पहाड़ियों और आसपास के मध्य पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। 28 अप्रैल से इन क्षेत्रों में भी माैसम साफ रहने की संभावना है।

पहलगाम में हुए नरसंहार की मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की कड़ी भर्त्सना

 

 

 

 

 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंक वादियों की ओर से पर्यटकों को मारे जाने की घटना के बाद शहर के मुस्लिम समुदाय में रोष पनपा हुआ है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए इसे हिंदुस्तान के सौहार्द, शांति और मोहब्बत को खत्म करने की साजिश करार दिया।