डांडा-अंबोया मे देर रात अवैध खैर की लकड़ी सहित पिक-अप जब्त, तीन गिरफ्तार
डांडा-अंबोया मे देर रात अवैध खैर की लकड़ी सहित पिक-अप जब्त, तीन गिरफ्तार
थाना पुरुवाला में लकड़ी चोरी का मामला दर्ज, वाहन से खैर के 20 नग बरामद, जांच शुरू
न्यूज़ देशआदेश
भंगाणी फॉरेस्ट रेंज की डांडा बीट मे देर रात गश्त के दौरान स्थानीय वनरक्षक व वनकर्मी को आरे की आवाज़ से लकड़ी काटे जाने का शक हुआ। छिपकर मौका देखने पर आरक्षित वन डांडा मे कुछ लोग खैर की लकड़ी काटते दिखाई दिये।
वनरक्षक द्वारा तुरंत निकटवर्ती वनरक्षकों को सूचित कर घेराबंदी की योजना बनाई गयी। इस बीच बोलेरो पिक अप मे लकड़ी को लोड कर वनकाटुओं ने अवैध लकड़ी का परिवहन शुरु किया। विभाग की विभिन्न टीमों ने योजनाबद्ध तरीके से पिक-अप का पीछा किया। पिक-अप को अंबोया स्थित दीपेंद्र भंडारी के घर मे दबोचा गया। साथ ही पुलिस को भी वारदात की इत्तला दी गयी। वाहन के साथ तीन लोगों को हिरासत मे लिया गया जबकि कुछ आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने मे सफल हुए।
हिरासत मे लिए गये लोगों की पहचान दयाल सिंह पुत्र रतिराम निवासी अंबोया, आमिर पुत्र हशमत अली निवासी राजपुर व ललित पुत्र अर्जुन निवासी अंबोया के रुप मे की गयी।
वहीं वरूणवीर भंडारी पुत्र दीपेंद्र भण्डारी, रामलाल, जयप्रकाश व सुनील कुमार पुत्र कल्याण सिंह निवासी अंबोया मौके से भागने मे सफल रहे।
वन मण्डलाधिकारी कुनाल अंगरीश ने पुश्टि करते हुए जानकारी दी कि वन व8भाग की टीम ने पिक-अप से खैर के 20 नग बरामद किए गये जिनका कुल घनत्व लगभग 1 घनमीटर व बाजारी मूल्य लगभग रू 1.5 लाख पाया गया।
सरकारी जंगल से संगठित रूप से लकड़ी चोरी करने का मामला पुरूवाला थाने मे दर्ज करवाया गया है। वन विभाग व पुलिस द्वारा आगामी जांच की जा रही है।
Originally posted 2022-03-21 08:04:34.