Nov 24, 2024
LOCAL NEWS

महाविद्यालय पांवटा परिवार ने ज़ियोंन लाइफ साइंसेज के निदेशक सुरेश गर्ग का जताया आभार :डॉ वीना राठौर

GDC पांवटा पर ZEON LIFE SCIENCES मेहरबान, 3,32,500/- की छात्रवृत्ति और जिम फ्लोरिंग के लिए दान की 1,75,000/- राशि

 

न्यूज़ देशआदेश

 

पांवटा साहिब: श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पोंटा साहिब की प्राचार्या डॉ वीना राठौर ने महाविद्यालय परिवार की ओर से जीऑन लाइफ साइंसेज द्वारा 3,32,500/- की छात्रवृत्ति एवम जिम फ्लोर्रिंग के लिए 1,75,000/- की अनुदान राशि के लिए आभार व्यक्त किया ।

 

गौरतलब हो कि महाविद्यालय में 26 मार्च को जीऑन लिफेस्सिएंसस द्वारा 197 मेधावी विद्यार्थियों 3,32,500/- की छात्रवृत्ति आबंटन एवम महाविद्यालय के जिम के लिए रब्बर टाईल्स की फ्लोर्रिंग के लिए भी 1,75,000/- की अनुदान राशि प्रदान की थी। जीऑन लाइफ साइनसेस के कार्यकारी निदेशक सुरेश गर्ग ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ।
छात्रवृत्ति के लिए दिसम्बर माह में विद्यार्थियों की एक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया था , जिसके आधार पर छात्रों को अग्रिम शिक्षार्थी, मध्यम शिक्षार्थी और मंद शिक्षार्थी की श्रेणियों में बांटा गया था।
जीऑन लाइफ साइनसेस के एम० डी० श्री० सुरेश गर्ग जी ने विद्यार्थियों को अपने संबोधन में सकारात्मक सो़च और आत्मविश्वास के साथ जीवन व्यतीत करने का आह्वान किया तथा अपने गुरु जनों तथा माता पिता का आदर करने के लिए प्रेरित किया जिससे जीवन की किसी भी बाधा पर विजय प्राप्त की जा सकती है |
इस अवसर जीऑन लाइफ साइनसेस के एम० डी० सुरेश गर्ग के कर कमलों द्वारा जिम का उदघाटन भी किया गया जिसकी रब्बर टाईल्स की फ्लोर्रिंग के लिए 1,75,000/- की अनुदान राशि भी जीऑन लाइफ साइनसेस द्वारा प्रदान की गयी थी |
प्राचार्या डॉ वीना राठौर ने कहा कि इसके अतिरिक्त सुरेश गर्ग ने महाविद्यालय के मुख्य द्वार के पुनर्निर्माण के लिए सहयोग राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी है | उन्होंने बताया कि इनके इस सहयोग से महाविद्यालय के विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा और उनकी बहुआयामी प्रतिभा के विकास में सहायक होगा | महाविद्यालय व औद्योगिक सहभागिता से विद्यार्थी सामाजिक एवं उद्योगिक स्तर पर लाभान्वित होंगे |

Originally posted 2022-03-28 16:37:09.