शिलाई के रोटडी गांव में युवती की आत्महत्या को बताया हत्या
- शिलाई के रोटडी गांव में युवती की आत्महत्या को बताया हत्या
न्यूज़ देशआदेश
जिला सिरमौर के कमरूह उप तहसील पंचायत के गांव रिटोड में विगत 22 अप्रैल को एक युवती की मौत को लेकर उसके परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। युवती के मायके पक्ष के लोगों ने कहा कि ससुराल वालों ने कहा कि युवती ने फांसी ली जबकि ससुराल वालों ने युवती की फांसी की सूचना न पुलिस को दी ना युवती के मायके वालों को और वह सीधा उसकी के अंतिम संस्कार की तैयारियां करने में जुट गए।
इसके बाद मायके पक्ष ने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडीकल कॉलेज भेजा गया।अभी नाहन में युवती का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। जिसके बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
Originally posted 2022-04-24 13:53:53.