डी ए वी पांवटा बना सीबीएसई क्लस्टर 16 खो खो प्रतियोगिता विजेता*
*डी ए वी पांवटा बना सीबीएसई क्लस्टर 16 खो खो प्रतियोगिता विजेता*
न्यूज़ देशआदेश
डी ए वी सिरमौर पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब ने सीबीएसई क्लस्टर 16 खो खो (छात्र वर्ग) प्रतिस्पर्धा में शानदार जीत दर्ज कर स्कूल एवं हिमाचल प्रदेश का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित किया है।
इस शानदार उपलब्धि पर स्कूल पहुँचने पर समस्त टीम एवं शारीरिक शिक्षा के अध्यापक गुरबचन सिंह तथा दिनेश ठाकुर का प्रधानाचार्या शालिनी कान्त ठाकुर तथा समस्त स्टाफ ने भव्य स्वागत किया।
विस्तृत जानकारी देते हुए प्रधानाचार्या ने बताया कि यह प्रतियोगिता टोहाना (हरियाणा) स्थित सुरजीत सिंह मैमोरियल स्कूल में दिनांक 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक आयोजित हुई जिसमें हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश की चुनिंदा टीमों ने भाग लिया।
एक के बाद एक मैच जीतकर अंततः डी ए वी पांवटा ने फाइनल मैच अपने नाम कर सभी दर्शकों को अपना मुरीद बना कर स्वर्णिमन छाप छोड़ आगामी नैशनल प्रतियोगिता के लिए अपनी कमर कस ली है।
विजेता टीम को हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने पुरस्कार प्रदान किये।
गौरतलब है कि छात्र वर्ग खो- खो प्रतियोगिता में विगत वर्षों में डीएवी पांवटा साहिब का कोई सानी नहीं है।
स्कूल की इस शानदार उपलब्धि पर प्रधानाचार्या शालिनी कान्त ठाकुर ने समस्त टीम,कोच एवं शिक्षक गुरबचन सिंह एवं दिनेश ठाकुर तथा समस्त अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी।