May 21, 2025
LOCAL NEWS

CHC Rajpur में आज 18 से अधिक आयु वर्ग को लगाई जाएगी बूस्टर डोज

CHC Rajpur में आज 18 से अधिक आयु वर्ग को लगाई जाएगी बूस्टर डोज

देश आदेश पांवटा साहिब

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुर ड़ॉ. केएल भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुर स्वास्थ्य खण्ड में 18 से अधिक आयु वर्ग को आज 27 जुलाई 2022 को 04 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि आज बुधवार को राजपुर स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, उप स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला एस सी इन सभी केन्द्रों में कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर व फोटो युक्त पहचान पत्र टीकाकरण स्थल पर लाना अनिवार्य होगा

Originally posted 2022-07-26 19:35:52.