May 21, 2025
LOCAL NEWS

जोगी राम भारद्वाज बने हिप्र फायर ब्रिगेड यूनियन के शाखा प्रधान

जोगी राम भारद्वाज बने हिप्र फायर ब्रिगेड यूनियन शाखा पांवटा साहिब के प्रधान, जोगेंद्र महासचिव

देशआदेश

पांवटा साहिब स्थित दमकल केंद्र में अग्रसर प्रशामक झंडू राम की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश फायर ब्रिगेड यूनियन शाखा पांवटा साहिब के चुनाव हुए। जिसमें जोगी राम भारद्वाज को दमकल केंद्र का सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया।

इसके अलावा अन्य नई कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी को भी सर्वसम्मति से चुना गया है। जिनमें गुरनाम सिंह को उपप्रधान, जोगेंद्र सिंह को महासचिव, यशपाल शर्मा को कोषाध्यक्ष, हितेंद्र कुमार को प्रेस सचिव, सुरेन्द्र सिंह को मुख्य सलाहकार तथा जयपाल शर्मा को मुख्य सरंक्षक पद सौंपा गया।

इसकी एक-एक प्रतिलिपि गृह रक्षा चतुर्थ वाहिनी नाहन, उपमंडलाधिकारी पांवटा, राज्यस्तरीय फायर बिग्रेड यूनियन प्रधान एवं सभी जिला फायर यूनियन के प्रधान को भेजी गई है।

Originally posted 2022-08-11 01:49:44.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *