Nov 24, 2024
CRIME/ACCIDENT

जासूसी: तिब्बती कालोनी में रह रही चीन की एक महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जांच शुरू

Himachal Pradesh : दिल्ली के बाद मंडी में रह रही चीनी महिला गिरफ्तार, जासूसी के एंगल से जांच शुरू

न्यूज़

देशआदेश

Himachal : दिल्ली के मजनू के टीला के बाद अब जोगिंद्रनगर के चौंतड़ा में तिब्बती कालोनी में रह रही चीन की एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में महिला के पास नेपाल व चीन की नागरिकता संबंधी दस्तावेज, 6.50 लाख नकदी और दो सिमकार्ड बरामद हुए हैं।

 

दिल्ली के मजनू के टीला के बाद अब जोगिंद्रनगर के चौंतड़ा में तिब्बती कालोनी में रह रही चीन की एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में महिला के पास नेपाल व चीन की नागरिकता संबंधी दस्तावेज, 6.50 लाख नकदी और दो सिमकार्ड बरामद हुए हैं। 

महिला के पास चीन का वीजा भी मिला है, जबकि भारत में वह नेपाल के वीजा से पहुंची है।  मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां जासूसी के एंगल से जांच कर रही हैं। वहीं, पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इससे पहले धर्मशाला व मैक्लोडगंज में नेपाली बनकर रहने वाली चीन की महिला काई रुओ को जासूसी के आरोप में दिल्ली के मजनू के टीला से गिरफ्तार किया जा चुका है। रविवार को पुलिस ने महिला को न्यायालय में पेश किया था, जहां से चार दिन की रिमांड पर भेजा गया था।