तीन दिन में सुलझाई ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री, गांव का व्यक्ति ही निकला हत्यारा
तीन दिन में सुलझाई ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री, गांव का व्यक्ति ही निकला हत्यारा
न्यूज़ देशआदेश
नौहराधार क्षेत्र में नेपाल मूल के 62 वर्षीय भीम बहादुर की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज 3 दिन में सुलझा दिया है। हत्या के इस मामले में पुलिस ने चाढ़ना गांव के ही रहने वाले 34 वर्षीय कश्मीर सिंह पुत्र इंद्र सिंह को मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया। पैसों के लेनदेन को लेकर कहासुनी के बाद आरोपी ने भीम बहादुर को मौत के घाट उतार दिया था। इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए डीएसपी संगड़ाह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था।
जिला पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने बुधवार को नाहन में पत्रकार वार्ता में इस हत्याकांड से जुड़ी जानकारी को साझा किया। उन्होंने बताया कि 6 नवंबर को नेपाल मूल के व्यक्ति भीम बहादुर की हत्या का मामला संगड़ाह पुलिस थाना ने दर्ज किया था।
भीम बहादुर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था। मामले की संजीदगी को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया। टीम ने 3 दिन के भीतर हत्या की इस गुत्थी को सुलझा दिया है। स्थानीय निवासी कश्मीर सिंह पुत्र इंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी शराब पीने का आदी है। मृतक भी कच्ची शराब बेचने का काम करता था।
वारदात वाले दिन भी आरोपी कश्मीर सिंह शराब के नशे में था। रात के समय वह शराब लेने के लिए भीम बहादुर के पास गया था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि पिछले वर्ष भीम बहादुर ने उससे 2000 रुपये लिए थे। एक साल का समय बीतने के बावजूद भी वह इन पैसों को लौटा नहीं रहा था। लिहाजा, पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस पर कश्मीर ने बुुजुर्ग भीम बहादुर को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है
..
ऐसे लगा हत्या के आरोपी का सुराग
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने जांच में पाया कि गांव के ही एक अन्य व्यक्ति जितेंद्र के फोन नंबर से भीम बहादुर को कई फोन किए थे। जितेंद्र से जब पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो पता चला कि ये फोन कश्मीर सिंह ने भीम बहादुर को किए। हत्या से पहले भी जितेंद्र के फोन से ही आरोपी ने भीम बहादुर को फोन किया था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक के शरीर पर नील के निशान थे। शुरूआती जांच में पाया जा रहा है कि किसी डंडे आदि से भीम बहादुर के साथ मारपीट की गई। हालांकि हत्या में किस चीज का प्रयोग किया गया, वह आरोपी की निशानदेही पर अभी बरामद होना बाकी है। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है।