Dec 23, 2025
LOCAL NEWS

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा बसाया शहर पांवटा साहिब का स्थापना दिवस

 

दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह द्वारा बसाया शहर पांवटा साहिब

गुरुद्वारा श्रीपांवटा साहिब में मनाया  स्थापना दिवस

न्यूज़ देशआदेश

गुरूद्वारा श्रीपाँवटा साहिब में श्री गुरू गोबिंद सिंह जी द्वारा बसाया शहर पाँवटा साहिब का स्थापना दिवस बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार से मनाया जा रहा है। यह आयोजन लगातार तीन दिन तक मनाया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

यह जानकारी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के उप प्रधान जत्थेदार सरदार हरभजन सिंह, मैनेजर सरदार जगीर सिंह और कोषाध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह ने देते हुए बताया कि यह तीन दिवसीय आयोजन 14 नवम्बर को अखण्ड पाठ साहिब के साथ कंठ गुरुवाणी प्रतियोगिता के साथ शुरू हुआ है।

आज मंगलवार को आयोजन के दूसरे दिन दस्तार बुनाई प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें जिले भर से प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में गुरु इतिहास और गुरुबाणी कंठ मुकाबले भी आयोजित किए गए। विभिन्न श्रेणियों में आयोजित इन मुकाबलों में अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

नतीजे इस प्रकार से रहे

प्रथम श्रेणी में मनरूप सिंह पुत्र गुरदीप सिंह ने पहला, हरमन सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह ने दूसरा और गुरतेज सिंह पुत्र ऑफ इंद्रजीत सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
दूसरी श्रेणी में गुरनाम सिंह पुत्र बलविंदर सिंह और जससिमरन कौर पुत्री गुरदीप सिंह ने पहला, परमजीत कौर पुत्री दर्शन सिंह ने दूसरा और करणवीर सिंह पुत्र परमिंदर सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

 

वहीं, तीसरी श्रेणी में करणप्रीत कौर पुत्री सरबजीत सिंह ने पहला, शिवराज सिंह पुत्र कमलजीत सिंह ने दूसरा और जीवन सिंह पुत्र गुरप्रीत सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, बुधवार को गतका मुकाबले आयोजित होंगे।

इस मौके पर गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल के निदेशक गुरजीत सिंह, बीकेडी कॉलेज ऑफ वूमेन के निदेशक बीएस बैंस, प्रबंधक कमेटी सदस्य सरदार हरप्रीत सिंह रतन, कर्मवीर सिंह, राजन सिंह, गुरदीप सिंह ग्रंथी आदि ने भी भाग लिया

Originally posted 2022-11-15 11:51:12.