आंजभोज क्षेत्र में भी बढ़ने लगी चोरी की घटनाएं: प्रधान
आंजभोज क्षेत्र में भी बढ़ने लगी चोरी की घटनाएं: प्रधान
दरवाजा तोड़कर वारदात को दिया अंजाम, मोबाइल व नकदी लेकर हुए फरार
न्यूज़ देशआदेश
पुलिस थाना पुरुवाला के अंतर्गत पंचायत अंबोया स्थित बाग के साथ लगते घर में चोरों ने मैडम की उपस्थिति में मकान को निशाना बनाया और मकान से मोबाइल सहित नकदी व अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए।
इस दौरान मकान मालिकिन ने अपने करीबी को फोन से संपर्क साधने की कोशिश भी की लेकिन उस दौरान किसी से संपर्क नहीं हो पाया, गनीमत रही कि मैडम मकान के अंदर ही किसी अन्य कमरे में दुबकी रही, और सुरक्षित बची।
जब इस बारे पंचायत प्रधान सुनीता शर्मा को भनक लगी तो बिना समय गंवाए मौके पर पहुंची और मैडम का हाल चाल जाना।
उन्होंने तुरंत पुलिस थाना पुरुवाला में शिकायत की।जिसपर पुलिस जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार
आंजभोज क्षेत्र के अंबोया गांव में 20/11/2022 को रात्रि लगभग 11 बजे के आस पास सेवानिवृत शिक्षिका मधुर शर्मा के घर एक अज्ञात शख्स उनका दरवाजा खटखटाता है , जिस पर मैडम तुरंत लाईट जला देती है और पूछा की कौन है, लेकिन शक्श ने कोई जवाब नही दिया, इस पर मैडम ने दुबारा आवाज लगाई, लेकिन उसने फिर भी कोई उत्तर नही दिया और मैडम थोड़ी घबरा गई और अंदर कमरे में चली गई और फोन करने लगी , दो तीन अपने रिश्तेदारों को फोन किए लेकिन उनके फोन बंद थे और ,मैडम जी अंदर तीसरे कमरे में चले गए ,और अंदर से कुंडी लगा ली, फिर यह शक्श दरवाजे पर लाते मार कर कमरे में प्रवेश कर गया।
चोर अलमारी से उनका पर्स निकालता है और उसमे रखे लगभग 9000 रुपए निकाल लिए और जाते हुए उनका मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 25000 के करीब थी उसको भी साथ ले गया l जब वो चला गया l इसकी सूचना इन्होंने तुरंत प्रधान सुनीता शर्मा को दी और उन्होंने अविलंब थाना प्रभारी पुरूवाला को उक्त घटना की जानकारी दी l
मौका पर पुलिस आई और उन्होंने छानबीन प्रारंभ कर दी है l
उधर, ग्राम पंचायत प्रधान सुनीता शर्मा ने पुश्टि करते हुए कहा कि
पीड़ित मधुकर शर्मा ने मामले की शिकायत पुरुवाला थाना पुलिस को दी है। थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।