Sep 16, 2024
LOCAL NEWS

भगानी विद्यालय से प्रिंसिपल रामपाल चौधरी हुए  सेवानिवृत

भगानी विद्यालय से प्रिंसिपल रामपाल चौधरी हुए  सेवानिवृत

अभिभावक-विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने भी दी भावुक विदाई

देशआदेश

गुरु श्री गोविन्द सिंह जी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भगानी को एक अलग पहचान और बुलंदियो पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान व भूमिका निभाने वाले प्रधानाचार्य रामपाल चौधरी बुधवार 31.01.2024 को 37 साल 2 महीने का सेवा कार्यकाल पूर्ण करके सेवानिवृत्त हो गये!

अभिभावकों एवं स्टाफ की मानें तो रामपाल चौधरी एक अलग व्यक्तित्व व प्रतिभा के धनी, मिलनसार व्यक्त्तितव, स्पष्टवादी विचारों हेतु प्रसिद्ध रहे! सरलता, सौम्यता, सहजता, दानशीलता, उदारता रामपाल चौधरी की विशेषताये रही है।

इतना ही नहीं प्रबंधन व कार्यशैली एक अलग पहचान दिलाता है। उन्होंने कहा कि  जिस भी विद्यालय में वह रहे, प्रधानाचार्य  रामपाल चौधरी शिक्षण कार्य हेतु आपके कार्य का, विलक्षण प्रतिभा का , मुँह बोलता प्रमाण हैं।

इतना ही नहीं बल्कि जिस भी स्कूल में गए अपने घर की तरह पुष्प वाटिका की तरह सजाया है व हर सुविधा शिक्षण, स्पोर्ट्स, व अन्य सुविधाएं विद्यालय को प्रदान करवाई हैं।

 रामपाल चौधरी के नेतृत्व मे प्रयास से विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा मिला। इसके अतिरिक्त इन्होने ‘विद्यालय की उन्नति के अनेकों कार्य करवाए।

रिटायर्मेंट के उपलक्ष पर स्कूल मे विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।

स्कूल स्टॉफ द्वारा प्रिंसिपल रामपाल चौधरी को रिटायरमेन्ट डे पर प्रशस्ति पत्र मोमेंटो व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रवक्ता डा गोपी चंद शर्मा ने कहा कि हमारे लिए एक अध्यापक ही नहीं अपितु एक मार्गदर्शक के रूप में भी आपका सहयोग हमें सदैव मिलता रहा।

स्कूल स्टॉफ एस एम सी, प्रधान पंचयात, बच्चों ने प्रधानाचार्य1 रामपाल चौधरी को शुभकामनाये प्रेषित की!

स्कूली बच्चो ने अपने प्रिंसिपल महोदय के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामपाल चौधरी का परिवार व अन्य विशेष अतिथि उपस्थित रहे!

स्कूल स्टॉफ सारिका गुप्ता, डा गोपी चंद शर्मा, एल आर कांटा, अनीता ठाकुर, राजेश पुंडीर, प्रिंसी कोहली, अमी चंद शर्मा, गुरजीत, दिगंबर प्रसाद, पूनम मेहता, उमा, किरण, श्यामा, आबिदा, नरेश, राकेश , प्रदीप, रमन, अश्वनी, कुलदीप व ऊषा आदि उपस्थित रहे