दुग्गलस करियर वरिष्ठ विद्यालय में तीन दिवसीय प्रतियोगिता संपन्न
दुग्गलस करियर वरिष्ठ विद्यालय में तीन दिवसीय प्रतियोगिता संपन्न
समारोह में रामलाल शर्मा रहे बतौर मुख्यातिथि, बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना
न्यूज़ देशआदेश
दुग्गलस कैरियर वरिष्ठ विद्यालय तारूवाला पांवटा साहिब में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक विज्ञान मेले एवं खेल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रामलाल शर्मा(पूर्व पंचायत प्रधान बद्रीपुर ने शिरकत की। उनके साथ दुग्गलस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष बीएन शर्मा तथा स्कूल के निदेशक एवं प्रधानाचार्य नरेश चंद शर्मा ने शिरकत की।
खेल प्रतिस्पर्धा में सभी छात्र छात्राओं के द्वारा पूरी लगन व अनुशासन में रहकर खेली गई तथा दर्जनों छात्र-छात्राओं ने मेडल तथा ट्रॉफी जीतकर अपने नाम की।
इस खेल प्रतियोगिता तथा विज्ञान मेले के अंतिम दिन चारों हाउसेस के विभिन्न खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया।
कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, चम्मच दौड़, लंबी कूद तथा भाषण प्रतियोगिता साइंस क्विज मोडल इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया।
इस प्रतिस्पर्धा में कबड्डी के विजेता ब्रेवरी हाउस तथा उपविजेता ऑनेस्टी हाउस, फुटबाल विजेता विजडम हाउस उपविजेता ऑनेस्टी हाउस, वॉलीबॉल विजेता ऑनेस्टी हाउस, उपविजेता विजडम हाउस रहे।
भाषण प्रतियोगिता में खुशबू मलिक प्रिया देवी प्रीति देवी तथा स्नेहा प्रथम स्थान पर रही तथा दीपिका तथा शिवानी ठाकुर जितेश स्थान पर रही।
साइंस मॉडल तथा क्विज में प्रिया शर्मा दमनदीप निहारिका देव स्नेहा दीपिका आर्यन दिव्यांश प्रिया देवी प्रीति देवी तथा खुशबू मलिक प्रथम स्थान पर रहे तथा इतेंद्र यश दीपिका वंश आदि द्वितीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष अमर सिंह शर्मा ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।