Nov 22, 2024
LOCAL NEWS

पांवटा साहिब: क्षेत्र में चीता दिखने से दहशत में लोग, वीडियो वायरल

पांवटा साहिब: वन मण्डल क्षेत्र में चीता दिखने से दहशत में लोग, जंगल में अकेले न निकलें बाहर, दिखे तो वन विभाग को दें सूचना

देशआदेश

पांवटा वन मण्डल के बद्रीपुर वनबीट में रविवार रात को तेंदुआ दिखाई देने पर लोगों में दहशत का माहौल बन गया। लोगों ने वन विभाग, पुलिस तथा मीडिया को सूचना दी।

      जंगल के साथ लगती ग्राम पंचायत बद्रीपुर समेत आसपास के क्षेत्र में लोगों को इसकी सूचना कर दी तथा अकेले जंगल की ओर न जाने की सलाह दी।

वन विभाग की टीम के साथ पश्चिम यूपी सब एरिया कैंटीन व आसपास के क्षेत्र में तेंदुआ की तलाश शुरू की।

राहगीर ने गांव पहुंचकर प्रबुद्ध एवं जिम्मेवार को सूचना दी। उन्होंने जंगल में तेंदुआ को चहलकदमी करते देखा। उन्होंने मीडिया व वन विभाग को इसकी सूचना दी और आसपास के सभी लोगों को अकेले जंगल की ओर न जाने की सलाह भी दी।

सूचना मिलने के बाद वन विभाग की 
टीम पहुंची मौके पर

वन परिक्षेत्राधिकारी विनय ठाकुर, बीओ पांवटा सुमंत कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे व चीता के पांव के निशान की जांच की।

इसके साथ ही उन्होंने पंचायत व आसपास के  लोगो को जागरूक किया और कहा कि डरने की जरूरत नहीं है। यदि भविष्य में कोई टाइगर या अन्य वन्य प्राणी देखने को मिलता है तो वन विभाग की टीम उसे तुरंत रेस्क्यू कर लेगी।