डीएवी पांवटा में कक्षा बारहवीं हेतु विदाई समारोह आयोजित*
*डीएवी पांवटा में कक्षा बारहवीं हेतु विदाई समारोह आयोजित*
रचित को मिस्टर व श्रुति को मिस डीएवी तथा बेस्ट पर्सनैलिटी के रूप कर्मण्य एवं वंशिका गुप्ता को चुना गया
न्यूज़ देशआदेश
डीएवी सिरमौर पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि साधना लवानिया ( धर्मपत्नी, प्राचार्य डॉ वी के लवानिया ) उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु हवन आयोजित किया गया।तत्पश्चात समस्त डीएवी स्टाफ ने साधना लवानिया एवं डॉ वी के लवानिया का पुष्पगुच्छ भेंट किया। वहीं मुख्यातिथि को शॉल ओढ़ाकर हार्दिक अभिनंदन किया तथा उनके कर कमलों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढाया गया।
इस अवसर पर कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थी खुशी, श्रेया तथा अवंतिका मंच संचालन करते नजर आए। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक फ्यूज़न नृत्य प्रस्तुत किए गए। कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने स्कूली जीवन को दर्शाती मस्ती भरी नाटिका प्रस्तुत की जिसे भरपूर सराहा गया।
तत्पश्चात कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को मंच पर आमंत्रित कर उपहार भेंट किए गए।
इसके बाद कक्षा बारहवीं की विद्यार्थी श्रुति ने मंच संभाला तथा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कक्षा बारहवीं की ओर से चित्रांश तथा श्रुति ने डीएवी पांवटा में बिताए गए स्वर्णिम समय का बखान किया।
इसी प्रकार वंशिका गुप्ता तथा शिखा ने भी डीएवी पांवटा की महिमा को अपने शब्दों में प्रस्तुत किया।तत्पश्चात कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ को उपहार भेंट किए गए।
कक्षा बारहवीं की श्रुति ने प्राचार्य डॉ वी के लवानिया के कुशल नेतृत्व एवं सभी अध्यापकों की कार्यकुशलता पर प्रकाश डाला तथा उनके योगदान को अपने जीवन में अविस्मरणीय बताया।
अंत मे सर्वांगीण क्षेत्रों में अग्रणी विद्यार्थियों को चयनित कर विभिन्न प्रश्नों के राउंड्स द्वारा गुजारा गया जिसमें शिक्षक गुरबचन सिंह एवं शिक्षिका पूनम शर्मा ने निर्णायक मंडल के रूप में भूमिका अदा की।
मिस्टर डीएवी के रूप में रचित , मिस डीएवी के रूप में श्रुति , मिस्टर पर्सनैलिटी के रूप कर्मण्य एवं मिस पर्सनैलिटी के रूप वंशिका गुप्ता को चुना गया तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती साधना लवानिया , डॉ वी के लवानिया तथा स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। अंत में प्राचार्य डॉ लवानिया ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सफलता के मूलमंत्र दिए तथा परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने के टिप्स प्रदान किए।
डॉ लवानिया ने विशेष रूप से एक्टिविटी इंचार्ज मीनाक्षी नेगी सहित पीजीटी स्टाफ- प्रदीप गुप्ता, के एल गुप्ता, गुरबचन सिंह, स्नेह गौतम, पूनम शर्मा, अश्वनी गोयल , शालिनी गौतम तथा समस्त स्टाफ की सफल आयोजन हेतु प्रशंसा की।
अंत में सभी विद्यार्थियों ने अपने जीवन मे अमूल्य योगदान हेतु डीएवी पांवटा का हार्दिक धन्यवाद किया तथा स्वादिष्ट भोजन के उपरांत विदा हुए।