राष्ट्रीय स्तर कराटे में छह राज्यों के 100 खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर
राष्ट्रीय स्तर कराटे में छह राज्यों के 100 खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर
कराटे से आत्मरक्षा, मानसिक और शारीरिक विकास : किरनेश जंग
पांवटा साहिब। पांवटा साहिब में प्रथम ओकिवाना गोजू रीयू कराटे स्कूल ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। इसमें छह राज्यों के 100 कराटे प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।
समापन मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने सभी बच्चों को प्रमाणपत्र वितरित किए। इस दौरान सातवीं डान ब्लैक बैल्ट कोशिश कराटे व ऑल इंडिया चीफ इंस्ट्रेक्टर आर ईश्वरानंद बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि चौधरी किरनेश जंग ने कहा कि कराटे से आत्मरक्षा, मानसिक व शारीरिक विकास होता है। आज राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत व हिमाचल प्रदेश के कराटे खिलाड़ी नाम रोशन कर रहे हैं।
आयोजक रक्षते आर्ट्स अकादमी पांवटा के संयोजक विवेक राठौर ने कहा कि तमिलनाडु से पहुंचे ऑल इंडिया चीफ इंस्टेक्टेर आर ईश्वरानंद और छठी डान ब्लैक बैल्ट सेनसाईं श्रवण ने कराटे के प्रशिक्षु बच्चों को कराटे के टिप्स दिए।
राष्ट्रीय सेमीनार व प्रशिक्षण शिविर में उत्तराखंड, हिमाचल, यूपी, तेलंगाना, हरियाणा और तमिलनाडु से 100 प्रशिक्षु पहुंचे थे।