Jan 22, 2025
LOCAL NEWS

उद्योग मंत्री रविवार देर शाम पहुंचे पांवटा साहिब,  सुनी जनसस्याएं

उद्योग मंत्री रविवार देर शाम पहुंचे पांवटा साहिब,  सुनी जनसस्याएं

न्यूज़ देशआदेश

पांवटा साहिब । उद्योग, संसदीय कार्य और आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान 19 फरवरी से 21 फरवरी तक सिरमौर जिला के प्रवास कार्यक्रम पर है। इस दौरान उन्होंने रविवार देर शाम तक पांवटा साहिब लोक निर्माण विभाग के विश्रामग्रह में क्षेत्र के लोगों की समस्यायें सुनी तथा उनका निराकरण भी किया।

इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस सचिव अवनीत सिंह लांबा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, शेर सिंह नेगी, चत्तर चौहान ठुन्डू,   श्यामलाल शर्मा, कंवर ठाकुर, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व तहसीलदार ऋषव शर्मा एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।