गुरुद्वारा श्रीपांवटा साहिब में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर:जेसी जुनेजा अस्पताल
गुरुद्वारा श्रीपांवटा साहिब में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर:जेसी जुनेजा अस्पताल
सैंकड़ो रोगियों के स्वास्थ्य की मुफ्त जांच, टेस्ट तथा निशुल्क दवाएं भी बांटी
न्यूज देशआदेश
पांवटा साहिब । जगदीश चंद जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल सूरजपुर ने गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गुरुद्वारा साहिब में किया गया। इसमें 314 रोगियों की जांच और मुफ्त टेस्ट भी किए गए।
अस्पताल प्रबंधन के पीआरओ रामलाल शर्मा ने बताया कि शिविर में सामान्य रोग के 92, हड्डी रोग के 69, दंत रोग के 26, नाक कान एवं गला रोग के 37, आंखों की जांच के 68 और बाल रोग के 22 बच्चों का परीक्षण किया। मरीजों के नि:शुल्क बीपी, शुगर टेस्ट और दवाइयां वितरित की गईं।
शिविर में डाॅ. अवकाश कुमार (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ अर्चना कश्यप (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ .अमित मंगला (नाक कान एवं गला रोग विशेषज्ञ), डॉ. ओजस्वी मनचंदा, डॉ. एसएन सचान (जनरल फिजिशियन), डॉ. आशिमा दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ और पैरामेडिकल स्टाफ मीरा देवी, रामलाल शर्मा (पीआरओ) सुनीता, रीना, बेवी चौधरी, प्रियंका तोमर, शबनम मंजुला धीमान, रीना, अंकुश और कमल शामिल रहे।