चार निजी स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी
निजी स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी
शिक्षा सत्र 2021-22 से प्रबंधक ने मान्यता का नहीं कराया नवीनीकरण
अब 15 दिन में देना होगा मान्यता रिन्यू न करवाने का जवाब
देशआदेश
शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा के कार्यकारी अधिकारी उच्च शिक्षा उपनिदेशक डॉ. जगदीश ने बताया कि चार स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं।
वहीं अन्य स्कूलों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल निर्धारित की गई है। जिसके बाद मान्यता रिन्यू न करने वाले स्कूलों की सूची तैयार की जाएगी। इसके बाद उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।
बता दें कि सोलन जिले के चार निजी स्कूल प्रबंधकों को मान्यता नवीनीकरण न करवाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
इसमें संबंधित स्कूलों ने शिक्षा सत्र 2021-22 से अभी तक मान्यता का नवीनीकरण कराने के लिए आवेदन नहीं किया है।
अब संबंधित स्कूल प्रबंधकों को 15 दिन के अंदर मान्यता रिन्यू के लिए आवेदन न करने का जवाब देना होगा।
वहीं सर्दियों की छुट्टियों वाले स्कूलों में आवेदन के लिए 10 अप्रैल अंतिम दिन होगा। इसके बाद आवेदन न करने वाले स्कूल प्रबंधनों की सूची तैयार कर उन्हें डिफाल्टर लिस्ट में शामिल किया जाएगा।