3.5 करोड़ की लागत से बनेर खड्ड पर बन रहा निर्माणाधीन पुल धड़ाम
3.5 करोड़ की लागत से खड्ड पर बन रहा निर्माणाधीन पुल धड़ाम
देशआदेश
पंद्रह पंचायतों को जोड़ने के लिए खड्ड पर निर्माणाधीन पुल बनने से पहले ही धड़ाम हो गया। इस पुल का काम लोक निर्माण विभाग की ओर से किया जा रहा है। आरच गिरते ही अफरातफरी का माहौल बन गया।
गनीमत रही कि उस दौरान आसपास कोई मौजूद नहीं था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। लोग इस काम पर सवाल उठाने लगे हैं।
जानकारी के मुताबिक इस पुल का निर्माण लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग करवा रहा है। पुल की आर्च गिरने से विभाग पर सवाल उठने लगे हैं।
चंगर क्षेत्र की करीब पंद्रह पंचायतों को जोड़ने के मकसद से बनाए जा रहे इस पुल का शिलान्यास पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने नौ अगस्त 2017 को किया था।
बताया जा रहा है कि तब से निर्माणाधीन इस पुल का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। सोमवार को पुल की बनाई जा रही आर्च (हाफ सर्कल) स्लैब के गिरने से इसके निर्माण कार्य पर भी सवाल उठने लगे हैं।
लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन सुशील डढवाल ने बताया कि पुल की आर्च गिरने की सूचना उन्हें मिली है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि यह कैसे हुआ।