अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए तत्परता से कार्य कर रही सरकार देश आदेश
अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए तत्परता से कार्य कर रही सरकार
देश आदेश
भाजपा अनुसूचित मोर्चा मंडल नाहन की ओर से रविवार को अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें नाहन विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न भागों से आए समुदाय से संबंधित प्रधान, उपप्रधान, बीडीसी, जिला परिषद सहित अन्य सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। सांसद प्रो. सिकंदर कुमार ने सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
सांसद ने इस मौके पर कहा कि भाजपा सरकार अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए तत्परता के साथ कार्य कर रही है। प्रदेश में अनुसूचित जाति के सम्मेलन लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद पर अनुसूचित जाति समुदाय और आदिवासी समुदाय को विराजमान किया है। मोदी सरकार में 12 से अधिक मंत्री अनुसूचित जाति समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं।
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति समुदाय का विकास और कल्याण केवल भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही हुआ है। नाहन विधानसभा क्षेत्र के अनुसूचित जाति क्षेत्र में चाहे जनसंख्या मात्र दर्जन ही क्यों न रही हो, सड़क, पुल, पेयजल और दूसरी सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर करवाया।