Dec 12, 2024
Latest News

खेलों से युवाओं में टीम भावना व अनुशासन पनपता है : चरणजीत चौधरी

खेलों से युवाओं में टीम भावना व अनुशासन पनपता है : चरणजीत चौधरी

डांडा में प्रीमियर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, खेल मैदान को बनाया जायेगा बेहतर

देश आदेश पांवटा साहिब

पांवटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत डांडा में आयोजित प्रीमियर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पांवटा साहिब के अध्यक्ष चरणजीत सिंह चौधरी ने किया। उन्होंने कहा कि युवाओं के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए खेल प्रतियोगिताएं आवश्यक हैं।

चरणजीत यहां डांडा में डांडा प्रीमियर क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि युवाओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से न केवल युवाओं में टीम भावना विकसित होती है बल्कि अनुशासन भी आता है। उन्होंने इस मौके पर खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की।

उन्होंने कहा ऐसे आयोजनों में सहयोग के लिए वे हमेशा उपस्थित हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डांडा में खेल मैदान को बेहतर बनाया जायेगा।

इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय पंचायत के उपप्रधान राजेंद्र, बीडीसी सदस्य अनिल, युवा मोर्चा महामंत्री संदीप तोमर, ज़िला युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी कुलविंदर हंस व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Originally posted 2022-01-12 21:24:58.