Oct 18, 2024
CRIME/ACCIDENT

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने किया पथ संचलन

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने  किया पथ संचलन

चार किमी पैदल मार्च में युवाओं ने दिखाया उत्साह

न्यूज़ देशआदेश

 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बरोटीवाला ग्रामीण खंड ने वार्षिक उत्सव विजय दशमी दून विधानसभा क्षेत्र के मलकू माजरा में मनाया।

इस दौरान पथ संचलन का आयोजन किया गया। पथ संचलन हरे कृष्णा गोशाला से शुरू होकर बद्दी विश्वविद्यालय के पास के मैदान में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ संघ गीत गाकर किया गया। मुख्य वक्ता के तौर पर जिला कार्यवाह नालागढ़ श्रवण ठाकुर उपस्थित रहे।

उन्होंने कहा कि विजयी दशमी के दिन 1925 में संघ की स्थापना नागपुर में हुई थी। संघ का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज का संगठन करना है और युवाओं, बच्चों को अच्छे संस्कार देकर अच्छे व देशभक्त नागरिक बनाना है।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का लक्ष्य चारित्रिक निर्माण करना है और हम चाहते हैं कि भारत विश्व गुरु के पद पर आसीन हो।

भारत को जितना खतरा बाहर है उससे ज्यादा चुनौतियां भीतर से हैं। हमें अपने उद्देश्य पर अटल रहते हुए हमेशा सर्व हित कार्य में अपनी ऊर्जा को लगाना चाहिए।

विजय दशमी का त्योहार जीवन में हर वर्ष बुराई को छोड़ने और अच्छाई को अपनाने का संकल्प दिलाने के लिए आता है।

इसी शुभ दिन के अवसर पर डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने 1925 को आरएसएस की स्थापना की थी। 2025 में संघ अपना शताब्दी वर्ष मनाने जा रहा है। यह संपूर्ण देश वासियों के लिए गर्व की बात है।

प्रदूषण फैलाने पर क्रशर का कनेक्शन काटा

 

आधा दर्जन स्टोन क्रशरों की सूची तैयार, जल्द होगी कार्रवाई

इस क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर कार्य कर रहे स्टोन क्रशरों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसके तहत बरोटीवाला स्थित एक स्टोन क्रशर का बिजली बोर्ड ने कनेक्शन काट दिया है। जिससे यह क्रशर बंद हो गया है।

इस क्रशर के खिलाफ पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के आरोप थे। जिस पर प्रदूषण बोर्ड के सदस्य सचिव के निर्देश पर बिजली बोर्ड ने कनेक्शन काट दिया।

वहीं अब आधा दर्जन क्रशरों की सूची भी तैयार की गई है। इन पर भी बोर्ड कार्रवाई करने की तैयारी में है।

 

केंबावाला में स्टोन क्रशर प्रदूषण फैल रहा था। जिससे यहां के लोगों को ध्वनि, वायु और जल प्रदूषण का नुकसान हाे रहा है।

इस पर लोगों ने प्रदूषण बोर्ड को इसकी शिकायत की। शिकायत के आधार पर प्रदूषण बोर्ड ने क्रशर का मौके पर निरीक्षण किया।

निरीक्षण में प्रदूषण होना पाया गया जिस पर बोर्ड ने सदस्य सचिव को क्रशर का कनेक्शन काटने के लिए पत्र लिखा। सदस्य सचिव ने बिजली बोर्ड को क्रशर के कनेक्शन काटने के आदेश जारी कर दिए।

बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता दीपक वर्मा ने बताया कि प्रदूषण बोर्ड की ओर से आदेश मिलने पर उन्होंने शिवा स्टोन क्रशर का बिजली का कनेक्शन काट दिया है। जिससे यह क्रशर बंद पड़ा है।

अगर यह क्रशर प्रदूषण बोर्ड के सभी मापदंडों को पूरा करता है तो दोबारा से कनेक्शन जोड़ा दिया जाएगा।