Nov 22, 2024
HIMACHAL

सिरमौर कबड्डी टीम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता खेलने बिलासपुर रवाना:राणा

सिरमौर कबड्डी टीम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता खेलने बिलासपुर रवाना

जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष कुलदीप राणा ने टीम को दी शुभकामनाएं

दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार

 

न्यूज़ देशआदेश

पांवटा साहिब। हिमाचल प्रदेश 49वीं जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बुधवार से बिलासपुर में शुरू हो रही है।

मंगलवार को जिला सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन अध्यक्ष कुलदीप राणा ने लड़कों की टीम को रवाना किया। जिला टीम के कोच टीका राम ठाकुर होंगे।


इस अवसर पर जिला कबड्डी एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी सतीश कपूर, टीम के कोच टीकाराम ठाकुर, पूरन ठाकुर, अमित धीमान, अरुण शर्मा, नीरज कंवर व अन्य जिला सिरमौर कबड्डी संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे । 

दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार

हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर बिगड़ सकता है। राज्य के कुछ भागों में दो दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में 26 व 27 नवंबर को बारिश-बर्फबारी की संभावना है।

मैदानी व निचले भागों में मौसम साफ बना रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने के आसार हैं।

राज्य में 23 नवंबर से  एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है।  प्रदेश के सभी भागों में 25 नवंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है।

वहीं, लगातार गिर रहे तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने पशुपालकों व किसानों को अपने मवेशियों वठंड से बचाव के इंतजाम करने की सलाह दी है।