भरली कॉलेज के खेल मैदान के में दिखा तेंदुआ, दहशत में लोग
भरली कॉलेज के खेल मैदान के में दिखा तेंदुआ, दहशत में लोग
देशआदेश
राजकीय महाविद्यालय भरली के खेल मैदान में कल वीरवार शाम 5 बजे एक तेंदुआ देखा गया। इसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
आज शुक्रवार को कॉलेज की तरफ से फौरन इसकी सूचना वन मंडल अधिकारी पांवटा को दी गई। वहीं कॉलेज की ओर से शिकायत मिलने वन विभाग के अधिकारी की टीम मौके की ओर रवाना हो चुकी है।
तेंदुए को सबसे पहले कॉलेज के सेवादार दिनेश और ऋषभ ने देखा। फुटेज में तेंदुआ कल वीरवार शाम 5 बजे के वक्त उछल कूद और दौड़ता- छुपता देखा गया। इस नजारे को देखकर सब ढंग रह गए।
महाविद्यालय के अधीक्षक चिंतामणि ने वन विभाग को मामले में पत्राचार किया था। जिसके बाद वन विभाग ने मौके पर जाकर तेंदुए की खोजबीन के साथ ही उसके पंजे के निशान भी खंगाले जा रहे है। लेकिन तेंदुआ कहीं नहीं मिला। फिलहाल वन विभाग अब कॉलेज क्षेत्र में गश्त कर बच्चों को जागरूक कर रहा है।
वन परिक्षेत्राधिकारी काकू राम ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर गई है, जहां तेंदुए के पांव के निशान की मदद से उसे ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है। तेंदुए की दहशत के बाद से भरली महाविद्यालय और आसपास गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यहां एक पिंजरा लगा दिया जाएगा तथा आगे भी कड़ी नजर रखने के लिए विभाग की ओर से एक गाइड को निश्चित कर दिया जाएगा।
बता दें की भरली कॉलेज कैंपस में तेंदुआ देखने की खबर जंगल में लगी आग की तरह आसपास के गांव तक पहुंच गई। इसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। अभिभावक भी बच्चों को कॉलेज भेजने से कतरा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि बच्चों को का ख्याल रखा जाए।