May 21, 2025
HIMACHAL

HPU: बीएड, यूजी, पीजी और डिप्लोमा कोर्स में बढ़ी प्रवेश लेने की तिथि, एचपीयू ने जारी की अधिसूचना

HPU Shimla: बीएड, यूजी, पीजी और डिप्लोमा कोर्स में बढ़ी प्रवेश लेने की तिथि, एचपीयू ने जारी की अधिसूचना

 

 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षण संस्थान सेंटर फाॅर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) इक्डोल ने जनवरी सत्र में प्रवेश लेने के लिए आवेदन और पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी है। निदेशक प्रो. संजू करोल की ओर से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।

 

 

अधिसूचना के अनुसार इक्डोल से बीएड कोर्स के लिए ऑनलाइन पंजीकरण व प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 13 मार्च तय की गई है। काउंसलिंग 17 से 25 मार्च तक आयोजित की जाएगी। यूजीसी के डिस्टेंस एजूकेशन ब्यूरो की ओर से जारी नोटिस के बाद तिथि बढ़ाई गई है।

सीडीओई से एमए एजुकेशन कोर्स में प्रवेश के लिए भी 12 मार्च तक तय पात्रता शर्तें पूरा करने वाले छात्र आवेदन कर सकेंगे। कोर्स की काउंसलिंग 16 और 27 मार्च को होगी। एमबीए प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश के लिए छात्र 20 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर पंजीकरण करवा सकेंगे।

एमबीए की पहले चरण की काउंसलिंग 25 मार्च और दूसरे चरण की 27 मार्च को होगी। सीडीओई से संचालित किए जा रहे स्नातक डिग्री कोर्स बीए, बीकॉम और पीजी डिग्री कोर्स एमए इतिहास, हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, म्यूजिक, संस्कृत, लोक प्रशासन, समाज शास्त्र, राजनीति विज्ञान, और एम कॉम और जेएमसी, डिप्लोमा इन टूरिस्ट गाइड, डिप्लोमा इन योग स्टडीज, डिप्लोमा इन कंप्यूटर और डाइस साइंस में प्रवेश को 20 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।