Apr 6, 2025
CRIME/ACCIDENT

खनन माफिया के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

खनन माफिया के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

देशआदेश मीडिया

 

पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के अंतर्गत धौलाकुआं में वन विभाग द्वारा खनन माफियाओं के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत एक बार फिर देर रात अवैध खनन कर रहे एक टिप्पर का चालान कर 30540 रुपए का जुर्माना किया गया है।

 धौलाकुआ के समीप वन परिश्रेत्र अधिकारी माजरा नन्द लाल के नेतृत्व मे गस्त के दौरान एक ट्रक अवैध खनन में लिप्त मौके पर पकड कर 30540/- रूपये मुआवजा प्राप्त किया।

 

गस्त टीम मे वन खंड अधिकारी माजरा सचिन शर्मा, वन रक्षक चमन लाल व वन रक्षक राकेश कुमार मौजुद थे ।

 

उधर पांवटा साहिब के डीएफओ ऐश्वर्य राज ने बताया कि वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक टिप्पर का चालान कर 30540 रुपए का जुर्माना किया है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान वन विभाग का जारी रहेगा।