Nov 22, 2024
Latest News

आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुआ हिमाचल का जवान, आज पैतृक गांव पहुंचेगी पार्थिव देह

क्या मंडी लोकसभा चुनाव होगा अवैध घोषित? कंगना रणौत समेत इन्हें मिला नोटिस

देशआदेश मीडिया

मंडी लोकसभा सीट पर हुए चुनाव को अवैध घोषित करने के लिए हिमाचल हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में आरोप लगाया है कि मंडी संसदीय सीट से बतौर आजाद प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र भरने वाले लायक राम नेगी ने विभाग का एक नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट नहीं दिया था।

 

ऐसे में चुनाव रिटर्निंग अधिकारी ने उनका नामांकन रद्द कर दिया था। इस वजह से प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ सका। इसी को लेकर अदालत में याचिका दायर की गई है।

 

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में मंडी से नामांकन पत्र को गलत तरीके से रद्द करने के मामले में अदालत ने नवनिर्वाचित सांसद कंगना रणौत और डीसी मंडी एवं रिटर्निंग अधिकारी को नोटिस जारी किया है।

 

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने अपनी दलीलों में कहा कि रिटर्निंग अधिकारी ने नामांकन गलत तरीके से रद्द किया है। उन्होंने अदालत से मांग की है कि मंडी लोकसभा क्षेत्र के लिए हुए चुनाव को रद्द किया जाए।

 

 

इस मामले की सुनवाई न्यायाधीश ज्योत्सना रिवॉल दुआ की अदालत ने की। अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी। याची लायक राम नेगी किन्नौर जिले के निचार से संबंध रखते हैं। नेगी वन विभाग से अधीक्षक पद से रिटायर हुए हैं।

आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुआ हिमाचल का जवान, आज पैतृक गांव पहुंचेगी पार्थिव देह

 

 

 

कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब में मंगलवार रात शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बुधवार सुबह एक आतंकी को मार गिराया।

 

 

इस अभियान में हिमाचल प्रदेश के जवान (नॉन-कमीशंड अफसर) दिलवर खान बलिदान हो गए। इलाके में कुछ और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों का अभियान अब भी जारी है। मारे गए दहशतगर्द की शिनाख्त अभी नहीं हुई है।

हिमाचल के ऊना जिले के बंगाणा के घरवासड़ा के रहने वाले दिलवर (28) की पार्थिव देह वीरवार को दोपहर बाद करीब 2 बजे उनके पैतृक गांव लाई जाएगी और राजकीय सम्मान के साथ मुस्लिम विधि के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

सेना के एक अधिकारी ने बताया, मंगलवार शाम लोलाब के त्रिमुखा टॉप क्षेत्र में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सेना और पुलिस के जवानों नें इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी और मौके से भागने की कोशिश की। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी।

 

 

सीएम सुक्खू ने जताया शोक
वीर सैनिक दिलवर खान के बलिदान होने पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा, ऊना के उपायुक्त जतिन लाल समेत ऊना जिले के सभी अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है।

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत माता की रक्षा करते हुए उनका यह सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। बता दें, मार्च, 1996 को जन्मे दिलवर 20 दिसंबर 2014 को सेना में भर्ती हुए थे।