Nov 21, 2024
CRIME/ACCIDENT

नदी में गया युवक जलस्तर बढ़ने से फंसा, पत्थर पर बैठकर गुजारी रात

नदी में गया युवक जलस्तर बढ़ने से फंसा, पत्थर पर बैठकर गुजारी रात

देशआदेश मीडिया

 

 

दो नदियों के संगम स्थल पर स्थित एक बड़ी चट्टान पर सोमवार रात एक युवक फंसा रहा। आज सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने युवक को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बचाया।

 

जानकारी के अनुसार युवक सोमवार रात को संगम स्थल पर चट्टान पर बैठ गया। इसी बीच यहां जलस्तर बढ़ गया और युवक फंस गया। युवक रातभर इसी चट्टान पर बैठा रहा। सुबह जब स्थानीय लोगों ने इस युवक को चट्टान पर देखा तो इसकी जानकारी शहरी पुलिस चौकी मंडी को दी।

 

पुलिस टीम ने बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। युवक की पहचान अमन पुत्र परमजीत निवासी चंडीगढ़ के रूप में हुई है।

युवक ने बताया कि वह अपने किसी दोस्त के पास यहां पर कामकाज के सिलसिले में पिछले कुछ समय से रह रहा है।

शहरी पुलिस चौकी मंडी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि घटना हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में ब्यास और सुकेती नदी के संगम स्थल की है।

उन्होंने कहा कि युवक से सही पता लेकर उसके परिजनों को सूचित कर दिया जाएगा। पता चला है कि युवक ऐसे ही रातभर शहर में घूमता रहता था और जहां ठीक लगे रात को रुक जाता था।