GNMPS के छात्रों ने जीता रजत और कांस्य पदक
गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जीता रजत और कांस्य पदक
सिरसा में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर 16 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हुआ बड़ा मुकाबला
देशआदेश
क्लस्टर 16 अंडर 19 गर्ल्स वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 23 से 25 सितंबर 2024 तक गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिरसा में किया गया। इस टूर्नामेंट में लड़कियों ने अपना दम खम दिखाते हुए तथा एक कड़ा मुकाबला करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया और रजत पदक अपने नाम किया ।
क्लस्टर 16 टूर्नामेंट में हिमाचल, पंजाब तथा हरियाणा के लगभग 30 विद्यालयों ने भाग लिया ।एक कड़ी प्रतिस्पर्धा में शिमला, फतेहाबाद ,नालागढ़ तथा सिरसा को हराकर विद्यालय की छात्राओं ने यह स्थान प्राप्त किया जो अत्यंत गर्व का विषय है।
इसी श्रृंखला में अंडर 14 बॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट 20 से 23 सितंबर 2024 तक एम् आर कान्वेंट स्कूल फतेहाबाद में आयोजित किया गया। यहां भी लड़कों ने उत्तम प्रदर्शन किया और कांस्य पदक पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की ।कलस्टर स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करना भी अपने आप में एक विशेष उपलब्धि है।
विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्या ने सभी छात्रों की दिल खोलकर प्रशंसा की तथा उन्हें भविष्य में भी ऐसा ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
वॉलीबॉल के कोच विपुल राठौर की भी उनके अथक परिश्रम तथा श्रेष्ठ मार्गदर्शन के लिए सराहना की गई।