Nov 21, 2024
CRIME/ACCIDENT

पांवटा में ट्रैक्टर से गिरा नौजवान व्यक्ति, टायर के नीचे आने से दर्दनाक मौत

 

घायल ने प्राथमिक उपचार के दौरान उत्तराखंड अस्पताल में दम तोड़ दिया: डीएसपी

न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब

देहरादून-पांवटा एनएच-07 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां टोचन डाल कर ले जा रहे ट्रैक्टर से एक व्यक्ति गिर कर टायर के नीचे आ गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद उत्तराखंड अस्पताल ले गए। घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस थाना पांवटा टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन


पांवटा के वार्ड नंबर 8 निवासी सौरभ पुत्र सुरेश चंद की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है।

पुलिस को दी शिकायत में सौरभ ने कहा कि वह निजी सेक्टर में काम करता है। जब घर के बाहर सड़क में खड़ा था तो बांगरन चौक की तरफ से दो ट्रैक्टर टोचन लगाकर विश्वकर्मा चौक की तरफ जा रहे थे। अगले ट्रैक्टर से रस्सा बांधकर पिछले ट्रैक्टर को टोचन किया हुआ था। बोहरा अस्पताल के समीप पिछले ट्रैक्टर से एक व्यक्ति गिरकर ट्रैक्टर के नीचे आ गया। इससे उसकी कमर में गंभीर चोटें आई। घायल व्यक्ति की पहचान बंटी (24) पुत्र महावीर निवासी सैलाकुई उत्तराखंड के रुप में हुई।

 

पिछले ट्रैक्टर चालक का नाम नीरज और अगले ट्रैक्टर के चालक का नाम रवि कुमार बतलाया गया। घायल को तुरंत स्थानीय अस्पताल उपचार को पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उसे उत्तराखंड के लेहमन अस्पताल ले जाया गया। उत्तराखंड अस्पताल में घायल ने दम तोड़ दिया। पांवटा थाना के एएसआई मान दास की टीम मामले की तफ्तीश में जुटी है।

डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर हादसे के घायल बंटी की उत्तराखंड अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। पांवटा थाना पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।

 

Originally posted 2021-11-05 23:28:04.