एक दुकान में लगी आग, लाखों का सामान हुआ राख
पांवटा साहिब: एक दुकान में लगी आग, लाखों का सामान हुआ राख
बांगरन पुल पर रात को जाम हुआ आम
गिरिपार से जोड़ने वाले गिरि नदी पर बने बांगरन पुल पर जाम आम बात हो गई है।
पुल की पिछले वर्ष ही मरम्मत हुई है। इसके बाद इस पुल को दस टन भार के लिए सुरक्षित माना गया है लेकिन 30-40 टन भारी भरकम ट्राले पुल के लिए खतरा बने हुए हैं।
इस पुल पर रात के समय जाम की समस्या भी विकराल होती जा रही है। मंगलवार रात को भी करीब 35 मिनट तक वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। पुरुवाला थाना प्रभारी टीम के मौके पर पहुंचने के उपरांत ही जाम खुल सका।
गुरु पूनम ने अंबोया में स्वयं सेवियों को करवाया ध्यान का अभ्यास
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबोया में एनएसएस शिविर के तीसरे दिन की शुरुआत सुबह 6 बजे प्रभात फेरी से हुई। इसके बाद स्वयंसेवियों को आध्यात्मिक गुरु पूनम ने ध्यान का अभ्यास करवाया। अनमोल भंडारी ने स्वयंसेवियों को शारीरिक व्यायाम का अभ्यास करवाया।
दिन के समय स्वयंसेवियों ने डांडा मंदिर में सफाई अभियान प्रोजेक्ट पर कार्य किया। छात्र स्वयं सेवियों ने विद्यालय परिसर की दीवारों की सफाई का कार्य भी किया।
एनएसएस प्रभारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने उनका निरीक्षण करके उन्हें प्रोत्साहित किया।