Apr 5, 2025
CRIME/ACCIDENT

दून-पांवटा एनएच पर तीन वाहनों की आपस में भिड़ंत, छह लोग घायल

दून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चालक की लापरवाही से तीन वाहनों की आपस में भिड़ंत, छह लोग घायल

 

तीन वाहनों की आपस में भिड़ंत से छह लोग घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

देशआदेश

दून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेलाकुई थाना क्षेत्र के छोटा रामपुर में शुक्रवार सुबह एक निजी कंपनी के बस चालक की लापरवाही से तीन वाहन की आपस में भिड़ंत हो गई। बस के पीछे आ रही पिकअप अनियंत्रित होकर सीधा ई-रिक्शा से भिड़ गई।

वहीं दूसरी ओर पांवटा- बांगर न मार्ग पर भुंगरनी चौक के पास एक तेज रफ्तार गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से सड़क किनारे बड़े पेड़ से टकरा गई। जिसमें चालक समेत दो व्यक्ति को हल्की चोटे आई।

 

 

 

सूत्रों से पता चला कि गांव शिवपुर में एक शादी समारोह में एक फोटोग्राफर की टीम जा रही थी कि भुगरनी के पास सड़क पर अचानक एक कुत्ता आ गया था, जिसे बचाते बचाते चालक गाड़ी का संतुलन खो बैठा और गाड़ी सामने खड़े पेड़ और उसके बाद पैराफिट से टकरा गई।

 

गनीमत रही कोई बड़ी घटना नहीं घटी, लेकिन गाड़ी को भारी नुकसान पहुंचा है।

 

 

 

इस बीच एक कार भी दोनों वाहनों से आकर टकरा गई, जिससे ई रिक्शा और पिकअप में बैठे छह लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां दो लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी शैंकी कुमार ने घायलों का उपचार चल रहा।