राजकीय महाविद्यालय भरली आंजभोज में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
गोरा गोरा मुखड़ा तेरा देखियों….गाने पर खूब लगी नाटी

राजकीय महाविद्यालय भरली आंजभोज में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में होनहार नवाज़े
छात्र चेतन, अभय और कमल तथा छात्रा हिमांशी, अभय और कमल रहे बेस्ट वॉलिंटियर

देशआदेश मीडिया सल्यूशन

राजकीय महाविद्यालय भरली आंजभोज में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बुधवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस समारोह का आयोजन प्राचार्य डॉक्टर ऋतु पंत के मार्गदर्शन में किया गया। प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के निदेशक नसीमा बेगम ने दीप प्रज्ज्वलन कर इस समारोह के कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया ।
बालिकाओं द्वारा ‘मन की बगिया से हमने कलिया चुनी’ स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।




मंच संचालन प्रो सुशील तोमर द्वारा किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य रीतू पंथ ने वार्षिक प्रतिवेदन 2024-25 प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने महाविद्यालय की उपलब्धियों एवं विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के विषय में बताया। उन्होंने बताया कि महाविद्याल में 103 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है, जिसमें 90 फीसदी बालिकाएं शिक्षा ग्रहण कर रही है।
किस तरह सीमित संसाधनों के साथ महाविद्यालय ने चार छात्र आर्मी में सलेक्ट हुए, एक बालिका भूमिका पुलिस, एक वन कर्मी में भर्ती हो गई। इसके अलावा खेल, सिंगिंग, डीप ब्रीथिंग तथा मैत्री प्रोजेक्ट द्वारा प में एक अलग मुकाम हासिल किया है।
मुख्य अतिथि प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के निदेशक नसीमा बेगम ने
सर्वप्रथम महाविद्यालय का धन्यवाद किया। आज हमारा समाज नशे की ओर जा रहा है। अगर हम इस पर काबू नहीं कर पाए तो हमारा समाज, देश बिछड़ जाएगा, इसकी जरूरत हमें अपने घर से करनी चाहिए। बच्चों का अपने साथ लगाकर रखे, उनसे बड़ा कोई दोस्त नहीं, इस तरफ अपने जरूर ध्यान देना। एक वहीं बच्चा ऊंचाई छुएगा।
हमारे राज्य की सरकार में सुखविंदर सिंह सुक्खू की बदौलत आज में आपके समक्ष उनकी बदौलत खड़ी हम। अकेली पहली महिला हूं जो डायरेक्टर पद पर बिराजमान हूं।
इसमें आजतक कोई महिला सिविल सप्लायर में डायरेक्टर नहीं बन पाई। इसी कड़ी में मेरी सभी से गुजारिश रहगी कि राजनीति में जरूर भागीदारी रखे, तो जितना भी पिछड़ापन देख रहे, वह नहीं देखने को नहीं मिलेगा, इसलिए बच्चों को जरूर राजनीति में शिरकत कराएं।बशर्त अपना कार्य को ईमानदारी से करें।
एक और मुद्दा धर्म के नाम पर चंद लोग राजनीति कर रहे है।
धर्म एक आस्था है वह हमारा एक व्यक्तिगत मामला है। उसे अच्छे कर्म के लिए बनाया है। हम सभी एक है।
दूसरा गांव से शहर की ओर पलायन न करें, अच्छी शिक्षा प्राप्त कर विकास और रोजगार को अपने गांव की ओर लाएं। जब आपका नजरिया सही होगा तो अब अपने आप सॉल्व हो जाएगा।
उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को जीवन में कड़ी से कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया क्योंकि जीवन में कामयाबी मेहनत से ही हासिल की जा सकती है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों व अन्य गतिविधियों में भाग लेने की सलाह दी।
उन्होंने सशक्त समाज निर्माण के लिए लड़कियों एवं लड़कों की शिक्षा के महत्व पर बल दिया।
इसके साथ ही उन्होंने भरली में रैन शेड निर्माण के लिए के लिए फंड का प्रावधान कर लुंगी। सोलर लाइट और चार दिवारी, लिंक सड़क आदि समस्याओं को भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर जल्द निवारण करवाऊंगी।
समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें पहाड़ी नाटी माया और विकेश ने गोरा गोरा मुखड़ा तेरा देखिइयों, छात्र आशु ने गाया दिल दिया है जान भी देंगे, ओह ओह हो संदेशे आते है,
इसके अलावा पहाड़ी नृत्य एवं शोभना, निशा, माया का नृत्य तथा समृद्धि डांस मुख्य रहे। साथ ही महाविद्यालय शिक्षकों के समूह गान एवं लोकनृत्य पेश किया, जिसमें
रेणुका माइयन, ताणा बुनी ला बाणा, मोइलोदी रानी, कुंदे शुकी, तेरे कानो रा झुमिका असो, कमली राण्डी, प्रो सुशील तोमर ने समारोह में शेयर शायरी में समाँ बांधा।
इससे पहले विशिष्ट अतिथि जीएस तोमर शिमला न्यूज 18 के संवाददाता ने अपने संबोधन में अपने तजुर्बा सांझा किया। उन्होंने बच्चों को प्रेरणा देते हुए कहा कि अपने क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना आप के हाथ में होगा। नशे पर उन्होंने कहा कि नशे की लत से बचे, अच्छे संस्कार की ओर ध्यान बढ़ाए, बच्चे हमारा भविष्य, अच्छा काम करोगे, अच्छा नाम पाओगे, इन्हीं उम्मीदों के सहारे क्षेत्र की जनता आपके सुनहरे भविष्य की इंतज़ार में रहेगी।
मुख्य अतिथि ने अन्य वार्षिक गतिविधियों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति
चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया तथा कॉलेज में चल रहे विभिन्न क्लबों जैसे राष्ट्रीय सेवा योजना, रोड सेफ्टी क्लब, इको क्लब, पर्यावरण जागरूकता अभियान, इलेक्ट्रल लिटरेसी क्लब, और रेड रिबन क्लब में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।
अंत में प्रो स्वाति ने समस्त अतिथियों का धन्यवाद किया।
बॉक्स
मुख्य अतिथि ने इन बच्चों को बांटे इनाम
मुख्यातिथि ने पिछले दो वर्षों में विभिन्न पढ़ाई ओर क्षेत्रों में अव्वल स्थानों पर रहने वाले छात्र और छात्राओं को पुरस्कार और सर्टिफिकेट वितरण किए जिसमें बीए प्रथम वर्ष में वंशिका चौहान, द्वितीय वर्ष ग्रेसी चौहान, रीना , गरिमा, तृतीय वर्ष योगेश तोमर, नेहा, चेतन, वाणिज्य में प्रथम वर्ष विकेश कुमार, तृतीय वर्ष निखिल कुमार इसके अलावा एनएसएस में बेहरतीन कार्य के लिए चेतन, हिमांशी को सम्मानित किया गया। इसके अलावा पोस्टर मेकिंग में वंशिका चौहान, महिमा तोमर वंशिका चौहान, ग्रेसी, रीना, गरीमा, आंचल, विकेश, रंजना, प्रियांशी, सोनिका, रीना,पीयूष, तनिशा
प्राची, राजेंद्र प्रसाद, अमन रत्न, ज्ञान, निखिल,
अमित, सोनिया, कृतिका,
रिया, साक्षी, तान्या, वंशिका चौहान,
महक चौहान, अंजू, इको क्लब में तनिष्का चौहान, रीना, अंशु, नारा लेखन में हेमलता, अंशुल,
रेड रिबन वंशिका, सोनिया, चार्ट मेकिंग में तान्या, अंजू, निशा, सोनिका,
ने पुरस्कार प्राप्त किया ।
इस अवसर पर
एसएमसी अध्यक्ष रूप सिंह, उपप्रधान सीमा देवी, प्रोफेसर डॉ जयचंद शर्मा, प्रोफेसर सुशील तोमर, प्रो टीएस चौहान, प्रो कांता चौहान, स्वाति चौहान, तीस चौहान, डॉक्टर दिपाली भंडारी, चिंतामणि अधीक्षक, नमित कुमार, टीका राम बिजलवान, खुशीराम, रीना पुंडीर, कमला देवी, सुंदर लाल शर्मा, रामलाल, रामस्वरूप, जयगोपाल, लतीफ, कमल चौधरी, रिंकू, पाशु, अशरफ अली, शहीद, श्यामा, रुकसाना, हरजीत कौर, रीना,
एवं प्रोफेसर के साथ समस्त क्षेत्र की महिला मंडल तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।