थ्री टायर सुरक्षा घेरे में रहेंगी ईवीएम और वीवीपैट मशीनें
थ्री टायर सुरक्षा घेरे में रहेंगी ईवीएम और वीवीपैट मशीनें
जिले के पांचों स्ट्रांग रूम में ईवीएम का जिम्मा संभाल रही सेंट्रल आर्म फोर्स
न्यूज़ देशआदेश
हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के करीब 2600 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। छह हजार के करीब आईआरबीएन और जिला पुलिस के जवानों की भी तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा में जवान शिफ्ट में ड्यूटियां दे रहे हैं।
मतदान प्रक्रिया के बाद सिरमौर जिले के सभी 563 पोलिंग बूथों की ईवीएम सभी पांचों स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंच चुकी हैं। जिले में मतदान के बाद सील की गई सभी ईवीएम को स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने का सिलसिला रात भर जारी रहा। विभिन्न पोलिंग बूथों से रात को ही 2 से 3 बजे तक 90 प्रतिशत ईवीएम मशीन पहुंच गईं थीं। जबकि 10 प्रतिशत ईवीएम को सुबह 5 से 6 बजे तक स्ट्रांग रूम में पहुंचाया गया। सुबह तकरीबन 6 बजे अंतिम ईवीएम स्ट्रांग रूम में पहुंची।
दरअसल, जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन श्रेणियों में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। नाहन में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सराहां में डिग्री कॉलेज, रेणुकाजी विस में डिग्री कॉलेज संगड़ाह, पांवटा साहिब में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल (छात्र) में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। 8 दिसंबर को होने वाली मतगणना तक पांचों स्ट्रांग रूम को खोला नहीं जाएगा।
जिले के पांचों स्ट्रांग रूम में पोलिंग वाली ईवीएम को तीन सुरक्षा घेरों के बीच में रखा गया है। सबसे पहले घेरे की सुरक्षा का जिम्मा सेंट्रल आर्म फोर्स संभाल रही है। इसमें पैरामिलिट्री के जवान तैनात किए गए हैं। दूसरे घेरे यानी मध्य वाले हिस्से में स्टेट आर्म फोर्स के जवानों की तैनाती की गई है। जबकि तीसरे व अंतिम सुरक्षा घेरे में हिमाचल पुलिस के जवानों की ड्यूटी रहेगी।
इसके अलावा दो सब कैटेगरी में मतदान में इस्तेमाल नहीं होने वाली ईवीएम रखी गई हैं। यहां भी पैरामिलिट्री के जवान तैनात रहेंगे। साथ ही मतदान के दौरान खराब हुई मशीनों को भी अलग से रखा गया है। यहां सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जा रही है।
…………
एक बार होंगे निरीक्षण
जिले के सभी स्ट्रांग रूम का रिटर्निंग अधिकारी प्रतिदिन एक बार निरीक्षण करेंगे। रिटर्निंग अधिकारी केवल मध्य वाले सुरक्षा घेरे तक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे, जिसकी रिपोर्ट वह प्रतिदिन जिला निर्वाचन अधिकारी को देंगे। इसके अलावा उपायुक्त सिरमौर व जिला पुलिस अधीक्षक भी सप्ताह में एक या दो बार जिला स्तर के स्ट्रांग रूम में पहले सुरक्षा घेरे तक का निरीक्षण करेंगे।
………….
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के ठहरने की व्यवस्था
सभी स्ट्रांग रूम के बाहर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिए भी एक जगह चिह्नित की गई है। यहां उनके ठहरने की व्यवस्था भी की गई है। एक वीडियो स्क्रीन भी यहां लगाई गई है। इसके माध्यम से प्रतिनिधि ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था को देख सकते हैं।
ईवीएम की सुरक्षा पुख्ता : गौतम
जिला निर्वाचन अधिकारी राम कुमार गौतम ने बताया कि जिले में सभी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। तीन सुरक्षा घेरों में ईवीएम रखी गई है। यहां पैरामिलिट्री सहित हिमाचल पुलिस के पर्याप्त मात्रा में जवान तैनात किए गए हैं, जो सातों दिन 24 घंटे ईवीएम की सुरक्षा पर नजर बनाए रखेंगे।