Apr 6, 2025
CRIME/ACCIDENT

गाड़ी चोरी के जुर्म में पकड़े तीन शातिर का सोमवार तक पुलिस रिमांड

सोमवार तक तगड़ा रिमांड, गाड़ी चोरी के जुर्म में पकड़े तीन शातिर

आरोपी हाजमा पर आर्म्स एक्ट तहत मामला दर्ज, अन्य दो के खिलाफ भी

देशआदेश

पांवटा पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गाड़ी चोरी के आरोप में बाहरी राज्य सहित अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किए है। इनमें से एक आरोपी के कमरे से एक कट्टा भी बरामद हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने उस पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अन्य दो आरोपी साबिर (20) निवासी साहरनपुर तथा इस्माइल (21) निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश के खिलाफ भी पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए हैं।

 

 

 

 

 

 

पुलिस जांच में यह पता चला कि एक आरोपी हाजमा (18), जो साहरनपुर का निवासी है, पिछले कुछ समय से पांवटा के कुंजा पंचायत क्षेत्र के पहाड़ी कॉलोनी में किराए पर रह रहा था। वह कई बार बिना वेरिफिकेशन के पिस्टल लेकर देखा गया था। डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है। तीनों का सोमवार तक होगा पुलिस रिमांड ।

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *