हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग को कार्मिक विभाग के निर्देशों का इंतजार
राज्य चयन आयोग को कार्मिक विभाग के निर्देशों का इंतजार, फिर भर्तियां पकड़ेंगी रफ्तार
कैबिनेट की बैठक में हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के माध्यम से होने वाली भर्तियों में शुल्क तय करने का अधिकार आयोग को सौंप दिया गया है लेकिन अभी तक आयोग सरकार के लिखित निर्देशों के इंतजार में है। सरकारी पत्राचार के बाद ही शुल्क तय करने की प्रक्रिया आगे बढ़ सकेगी। आयोग के चेयरमैन और सदस्य अब इस पर निर्णय लेंगे। ऐसे में आयोग को कार्मिक विभाग के निर्देशों का इंतजार है।





बीते पांच मई को कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया था कि आयोग अपने स्तर पर भर्ती परीक्षाओं के आवेदन शुल्क तय करेगा। ढाई वर्ष से पेपर लीक मामले के चलते नई भर्तियों का आयोजन हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के माध्यम से नहीं किया जा सका है। पेपर लीक प्रकरण के चलते कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर दिया गया है। इस आयोग के दौर में जारी लगभग सभी भर्ती परीक्षाओं के नतीजे भी घोषित कर दिए गए हैं लेकिन अभी तक नए पदों की भर्ती प्रक्रिया पटरी पर नहीं लौट सकी है। इस प्रक्रिया को गति देने के लिए अब आयोग को सरकार की ओर से परीक्षाओं के आयोजन से जुड़े कई अधिकार दिए जाने का निर्णय लिया गया है लेकिन कागजी औपचारिकताओं में लग रहा समय बेरोजगारों के इंतजार को लगातार लंबा खींच रहा है। आयोग सरकार के निर्देशों के इंतजार में है और प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवा सरकारी नौकरी के विज्ञापनों के इंतजार में है।
नवगठित राज्य चयन आयोग को भर्ती के आयोजन में आवेदन शुल्क तय करने सहित कई अधिकार दिए जाने का निर्णय लिया गया है लेकिन भर्ती प्रक्रिया में किस तरह के बदलाव होंगे और सरकार भर्ती और पदोन्नति नियम (आरएंडपी) को लेकर किस तरह से निर्णय लेकर आगे बढ़ेगी, यह अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है।
सरकार से निर्देश मिलने के बाद जल्द ही शुल्क तय कर लिए जाएंगे। भर्तियों के विज्ञापन लगभग तैयार हैं। इसके अलावा सिंगल विंडो और वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल भी पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। जल्द ही भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा- विक्रम महाजन, सचिव, हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग
हिमाचल प्रदेश में आज कई क्षेत्रों में बारिश के आसार, कुछ जगह अंधड़ चलने का येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों रोहतांग और कुंजुम दर्रा सहित लाहौल की कोकसर घाटी में वीरवार को बर्फबारी हुई। इसके अलावा राजधानी शिमला, चंबा में बूंदाबांदी हुई जबकि मैदानी जिलों में धूप खिली रही। शुक्रवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। कुछ जगह अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है।
कुल्लू में बुधवार रात को जिला मुख्यालय के साथ कई इलाकों में बारिश हुई। वीरवार शाम को लाहौल की कोकसर घाटी की ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरे और निचले इलाकों में बारिश हुई। रोहतांग और कुंजुम दर्रा में बर्फ गिरने से तापमान में गिरावट आई है। इससे बीआरओ के बर्फ हटाने का काम भी प्रभावित हो रहा है।
चंबा जिले में सुबह से ही बूंदाबांदी का क्रम जारी रहा। दोपहर को जिला मुख्यालय में हल्की धूप खिली और दोपहर बाद फिर बारिश शुरू हो गई। भरमौर और पांगी में भी हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, कांगड़ा और मंडी जिलों में हल्के बादल छाए रहे। राजधानी शिमला में दिन भर हल्के बादल छाए रहे।