Jun 22, 2025
CRIME/ACCIDENT

बिजली चोरी रोकने के लिए बोर्ड ने चलाया अभियान

बिजली चोरी रोकने के लिए बोर्ड ने चलाया अभियान

आठ घंटे में बिजली चोरी करते पकड़े 9 मामले, 1.11 लाख लगाया जुर्माना
देशआदेश
 विद्युत बोर्ड ने बिजली चोरी रोकने को लेकर विशेष अभियान चलाया। इस अभियान का सकारात्मक परिणाम भी सामने आया है। आठ घंटे चलाए गए अभियान में 9 मामले बिजली चोरी के पकड़े गए हैं।
इसके बाद टीम ने 1.11 लाख रुपये जुर्माना भी किया है।
जानकारी के अनुसार बिजली चोरी रोकने को लेकर विद्युत उपमंडल पुरुवाला की टीम ने अलग-अलग जगहों पर लगातार छापेमारी अभियान शुरू किया है। सोमवार को भी बिजली बोर्ड ने राजपुर के डांडा गांव में छापेमारी अभियान चलाया। इसके तहत नौ लोग महेंद्र सिंह, प्रताप सिंह, भगत राम, प्रदीप, लक्ष्मण, कल्याण सिंह, अमर सिंह, शांति देवी, तुलसी राम के विरुद्ध बिजली चोरी करने, मीटर बाइपास कर बिजली चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई।
टीम की ओर से मौके पर करीब एक लाख ग्यारह हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया है। इसके बाद आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है।
उधर, बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता पुरुवाला अरुणदीप सिंह ने बताया कि राजपुर सेक्शन के कनिष्ठ अभियंता पीयूष ठाकुर की अगुवाई में राजेंद्र सिंह फोरमेन, अमिष शर्मा, अंकुश, राकेश, पंकज तथा मोहीराम की टीम ने नियमित गश्त के दौरान आंजभोज क्षेत्र की ग्राम पंचायत डांडा के दर्जनों घरों में छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिए अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है।
इससे पहले भी 64 उपभोक्ताओं के विरुद्ध बिजली चोरी के जुर्म में केस दर्ज हुआ था और 85 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया था। इस महीने फिर सोमवार को 8 घंटे चले अभियान में बिजली चोरी के 9 मामले पकड़े गए, उन पर एक लाख 11हजार रुपये का जुर्माना किया गया है।