Aug 24, 2025
LOCAL NEWS

रन फॉर यूनिटी में शामिल हुआ द स्कॉलर्स होम स्कूल

रन फॉर यूनिटी में शामिल हुआ द स्कॉलर्स होम स्कूल

देशआदेश

पांवटा साहिब: द स्कॉलर्स होम के स्कूल प्रधानाचार्य  निशा परमार ने बताया कि यूनिटी रन महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल के अटूट रिश्ते को दर्शाता है क्योंकि सरदार पटेल ने देश के अखंडता और एकता को सुनिश्चित किया जब उन्होंने आजादी के बाद 550 से ज्यादा रियासतों का विलय भारत में करा कर देश को एकता के सूत्र में बांध दिया।

इस रन फॉर यूनिटी में स्कूल के कक्षा दसवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह यूनिटी रन स्कूल प्रांगण से लेकर नजदीक बैकुआ खेल ग्राउंड तक हुआ।

स्कूल निदेशक महोदय डॉक्टर नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने इस यूनिटी रन को हरी झंडी दिखाई तथा इस एकता दिवस की सबको हार्दिक बधाई दी।

स्कूल निदेशक महोदया गुरमीत कौर नारंग, स्कूल प्रधानाचार्य  निशा परमार, स्कूल शिक्षक , कुलदीप बतान , ज्ञान सिंह तोमर , प्रवीण ठाकुर, सुधीर कुमार ,जसपाल सिंह, नरोतम कुमार, रोहित शर्मा  इस यूनिटी रन का हिस्सा थे।

Originally posted 2022-08-12 14:02:43.