केरल के स्वास्थ्य मॉडल को अपनाएगा हिमाचल

Himachal Assembly : घर बैठे बनेगी मरीज की पर्ची; जानें विस्तार से
हिमाचल में स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए अब सरकार केरल का मॉडल अपनाएगी। इस मॉडल के अनुसार अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीज घर बैठे पर्ची बना सकेंगे। इससे मरीजों को अस्पताल में लाइन में खड़े रहने से छुटकारा मिलेगा। देश में केरल की चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर माना गया है। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने भाजपा विधायक विपिन सिंह परमार की ओर से नियम 130 के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं पर लाए गए प्रस्ताव के जवाब में दी यह जानकारी दी।
Monsoon Session 2025 : मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना बंद नहीं होगी। ये जानकारी उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने विधानसभा में दी।

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना बंद नहीं होगी। सरकार पहले इस योजना में पुराने मामलों का निपटारा करेगी, उसके बाद नए आवेदनों में अनुदान देने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। विधायक विनोद कुमार, दीप राज, विवेक कुमार के सवालों का जवाब देते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में 31 जुलाई 2025 तक प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, स्टार्टअप योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 3373 मामलों में 59473.29 लाख रुपये, 123 मामलों में 219.93 और 4982 लाभार्थियों को 18034.39 लाख रुपये ऋण, वित्तीय सहायता, मार्जिन मनी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत कुल 4253 लाभार्थियों को 100 फीसदी सब्सिडी मिल चुकी है। 4023 लाभार्थियों को 60 फीसदी सब्सिडी प्रदान की जा चुकी है, जबकि 1494 लाभार्थियों को सब्सिडी अभी नहीं मिली है।