Aug 31, 2025
HIMACHAL

केरल के स्वास्थ्य मॉडल को अपनाएगा हिमाचल

Himachal Assembly :  घर बैठे बनेगी मरीज की पर्ची; जानें विस्तार से

हिमाचल में स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए अब सरकार केरल का मॉडल अपनाएगी। इस मॉडल के अनुसार अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीज घर बैठे पर्ची बना सकेंगे। इससे मरीजों को अस्पताल में लाइन में खड़े रहने से छुटकारा मिलेगा। देश में केरल की चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर माना गया है। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने भाजपा विधायक विपिन सिंह परमार की ओर से नियम 130 के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं पर लाए गए प्रस्ताव के जवाब में दी यह जानकारी दी।

हिमाचल के तीन मेडिकल काॅलेजों शिमला, टांडा (कांगड़ा) और हमीरपुर में ऑटो डायग्नोसिस लैब स्थापित की जाएगी। इससे मरीजों को निजी लैब पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। 24 घंटे इन लैब में टेस्ट होंगे। जांच में स्टीक जानकारी से डॉक्टर आसानी से बीमारी का पता लगा सकेंगे। मंत्री ने कहा कि प्रदेश के आदर्श अस्पतालों में 45 करोड़ की लागत से डायलिसिस मशीनें लगेंगे, जिससे मरीजों को मेडिकल कॉलेजों या निजी अस्पतालाें में नहीं आना पड़ेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि हिमाचल के सभी अस्पताल में हिमकेयर, आयुष्मान और सहारा योजना जारी है। अगर किसी को योजना के तहत उपचार नहीं मिल रहा है तो वह मुझे फोन पर सूचित कर सकता है।

आईजीएमसी में सितंबर के पहले सप्ताह पेट स्कैन मशीन लगेगी
मंत्री शांडिल ने कहा कि आईजीएमसी में सितंबर के पहले सप्ताह पेट स्कैन मशीन स्थापित होगी। आईजीएमसी, टांडा और नेरचौक मेडिकल कॉलेज में एमआरआई 3 टेस्ला मशीन स्थापित की जा रही हैं। 32 आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में भी पीपीपी मोड पर सीटी स्कैन मशीन स्थापित होंगी। टांडा में एक और एक्सरे मशीन लगेगी। उन्होंने सदन में बताया कि नाहन मेडिकल कॉलेज का वह स्वयं निरीक्षण करेंगे। यहां जो भी समस्याएं होंगी, उन्हें मौके पर निपटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 8 से 10 आदर्श अस्पतालों को छोड़कर अन्य में छह-छह स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैनात कर दिए हैं। इन अस्पताल में मरीजों के अल्सर सहित अन्य ऑपरेशन किए जा रहे हैं।

 Monsoon Session 2025 : मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना बंद नहीं होगी। ये जानकारी उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने विधानसभा में दी।

Himachal Assembly Industry Minister Harshwardhan Chauhan said CM Swavalamban Yojana will not be stopped

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना बंद नहीं होगी। सरकार पहले इस योजना में पुराने मामलों का निपटारा करेगी, उसके बाद नए आवेदनों में अनुदान देने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। विधायक विनोद कुमार, दीप राज, विवेक कुमार के सवालों का जवाब देते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में 31 जुलाई 2025 तक प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, स्टार्टअप योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 3373 मामलों में 59473.29 लाख रुपये, 123 मामलों में 219.93 और 4982 लाभार्थियों को 18034.39 लाख रुपये ऋण, वित्तीय सहायता, मार्जिन मनी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत कुल 4253 लाभार्थियों को 100 फीसदी सब्सिडी मिल चुकी है। 4023 लाभार्थियों को 60 फीसदी सब्सिडी प्रदान की जा चुकी है, जबकि 1494 लाभार्थियों को सब्सिडी अभी नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *