Dec 13, 2025
Latest News

सुक्खू सरकार के सम्मेलन से कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने बनाई

HP Politics: जयराम ठाकुर बोले- सुक्खू सरकार के सम्मेलन से कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने बनाई दूरी

देशआदेश

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को अब कांग्रेस हाईकमान भी गंभीरता नहीं लेता है। एक तरफ कांग्रेस सरकार तीन साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर मंडी में रैली करने जा रही है। वहीं, इनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं ने दूरियां बना ली हैं। ये दर्शाता है कि हाईकमान इनकी कार्यप्रणाली से खुश नहीं है। वह बुधवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के थुनाग में बोल रहे थे। जयराम ने कहा कि झूठी गारंटियों के सहारे सत्ता में आई कांग्रेस सरकार की लोकप्रियता खत्म हो गई है। अब न तो जनता को यह सरकार पसंद आ रही है और न कांग्रेस हाईकमान इनके कामकाज से खुश है।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मंडी में इन्होंने आपदा राहत वितरण के लिए कार्यक्रम रखा, लेकिन इनके खास निमंत्रण पर भी गांधी परिवार नहीं आया। दूसरे ही दिन शाम को छुट्टियां मनाने अपनी बहन के घर राहुल गांधी शिमला जरूर पहुंच गए। यङ दिखाता है कि इनके आला नेता इनको गंभीरता से लेते ही नहीं हैं। इस बार भी खूब जोर मुख्यमंत्री लगा रहे थे लेकिन फिर भी इनके शीर्ष नेताओं ने आना उचित नहीं समझा। कांग्रेस ने 1500 रुपये प्रतिमाह देने के नाम पर वोट बटोरे और मात्र 35 हजार महिलाओं को ही ये राशि देकर शेष लाखों महिलाओं के साथ धोखा किया। 300 यूनिट फ्री बिजली देने के बजाय अब भारी भरकम बिल थमाए जा रहे हैं। जंजैहली में आयोजित हिंदू सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सदैव राष्ट्रभक्ति, सेवा और संस्कारों के उत्थान के पथ पर अग्रसर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *