Jan 6, 2026
Latest News

हिमाचल में देश-विदेश की 37 नामी कंपनियों ने निवेश करने के लिए राज्य सरकार के साथ एमओसी साइन किए।

हिमाचल में होगा 10,000 करोड़ का निवेश, देश-विदेश की 37 कंपनियों से डील; उद्योगों को मिलेगी सस्ती बिजली

Himachal Pradesh to invest Rs 10,000 crore, agreements signed with 37 companies from India and abroad

हिमाचल प्रदेश में इंडसरो, ऑग्रो, आईलया, मोनोवर्ड समेत देश-विदेश की 37 नामी कंपनियों ने 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए राज्य सरकार के साथ मेमोरेंडम ऑफ कमिटमेंट (एमओसी) साइन किए।

 

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की मौजूदगी में रविवार को राजधानी शिमला के पीटरहॉफ में हुए हिम एमएसएमई फेस्ट में 11 फार्मा उद्योगों ने 4,263 करोड़, सात डिफेंस कंपनियों ने 2,750 करोड़ का निवेश करने के लिए करार किया है। इसके अलावा डाटा सेंटर में 700 करोड़ का निवेश होगा।

इसके अलावा स्टार होटल, चार्जिंग बैटरी, ग्रीन मोबिलिटी, फूड प्रोसेसिंग, हाॅस्पीटैलिटी, स्टील आदि से संबंधित कंपनियों ने निवेश करने की हामी भरी है। सात डिफेंस कंपनियों ने हिमाचल में 2,750 करोड़ रुपये के सात एमओसी साइन किए। ये कंपनियां रक्षा उपकरण, तोप के गोले, टैंक कलपुर्जें, विमान रिसाइकलिंग, शस्त्र, ड्रोन सहित अन्य उपकरणों का उत्पादन करेंगी। इसके साथ ही डाटा सेंटर सेक्टर में 700 करोड़ रुपये के एमओसी साइन किए हैं। ये कंपनियां डाटा सेंटर सेवाएं एवं समाधान, एआई स्वचालित कोड जनरेशन आदि के क्षेत्र में काम करेंगी।

ग्रीन मोबिलिटी क्षेत्र की कंपनियां इलेक्टि्रक चार्जिंग, एयर मोबिलिटी, ईवी चार्जिंग, डेटा सेंटर आदि का निर्माण करेंगी। फूंड प्रोसेसिंग कंपनियों ने खाद्य प्रसंस्करण और भंडारण वितरण, मोनोवर्ड ग्रुप ने पांच सितारा होटल स्थापित करने की लिए 2,000 एकड़ जमीन मांगी है। यही ग्रुप प्रदेश में रिसाइकलिंग प्लांट भी स्थापित करेगा। रूस से आए आईलया ने हिमाचल में फार्मा उद्योग स्थापित करने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया। उद्योगपतियों ने प्रदेश सरकार से सस्ती बिजली देने और धारा- 118 के सरलीकरण का मुद्दा उठाया।

उद्योगों को मिलेगी 24 घंटे सस्ती बिजली, हिमाचल में लाई जाएगी नई उद्योग नीति : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिम एमएसएमई फेस्ट में कहा कि हिमाचल प्रदेश में शीघ्र ही नई उद्योग नीति लाई जाएगी। उद्योगों के लिए 24 घंटे सस्ती बिजली दी जाएगी। यह मामला सरकार के विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में टेक्सटाइल इंडस्ट्री को भी बढ़ावा देगी।

सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार निवेश-अनुकूल तंत्र विकसित करने के लिए निरंतर नवीन पहल कर रही है, जिससे हिमाचल प्रदेश निवेशकों के लिए एक भरोसेमंद और आकर्षक इन्वेस्ट डेस्टिनेशन बन सके। सरकार राज्य में स्थापित उद्योगों को सशक्त बनाएगी। इसके लिए औद्योगिक अवसंरचना को सुदृढ़ किया जा रहा है। इसके तहत एमएसएमई फार्मा लैब, एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर, प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में गैस कनेक्टिविटी, बद्दी, ऊना में कौशल विकास केंद्र और सीआईपीईटी जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊना में बल्क ड्रग पार्क के लिए 568.75 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए अंतिम पर्यावरणीय स्वीकृति मिल चुकी है। 2071 करोड़ की लागत वाला यह पार्क 8,000 से 10,000 करोड़ रुपये तक के निवेश को आकर्षित करने, लगभग 15,000 से 20,000 प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित करने की क्षमता रखता है।

चंडीगढ़ के समीप हिम चंडीगढ़ नाम से विश्वस्तरीय शहर बनेगा
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हिमाचल में चंडीगढ़ के समीप हिम चंडीगढ़ नाम से विश्वस्तरीय शहर का विकास किया जाएगा। उन्होंने उद्योगपतियों से इसके लिए शीघ्र इंपलिमेंट एग्रीमेंट हस्ताक्षरित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने बद्दी से चंडीगढ़ रेलवे लाइन के लिए केंद्र सरकार को अपने सारे शेयर का अग्रिम भुगतान कर दिया है। पर्यटन उद्योग हमारी विशेष प्राथमिकता है। इसके दृष्टिगत संपर्क सुविधाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है।

31 मार्च तक कांगड़ा हवाईअड्डे के लिए जमीन अधिग्रहण पूरा करेंगे
सीएम सुक्खू ने कहा कि 31 मार्च तक कांगड़ा हवाईअड्डे के लिए जमीन का अधिग्रहण पूर्ण कर लिया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्रों में लॉजिस्टिक कॉस्ट को कम किया जाएगा और आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *