Jan 15, 2026
Latest News

राज्य में 16 से 19 तक बारिश-बर्फबारी के आसार

Good News! सक्रिय हो रहा है पश्चिमी विक्षोभ, हिमाचल में 16 से 19 तक बारिश-बर्फबारी के आसार

Himachal Weather Western disturbance becoming active, rain-snowfall chances from 16 to 19

हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से जारी सूखे का क्रम टूटने की उम्मीद जगी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 15 जनवरी की रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से 16 से 19 जनवरी के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।

 

 

मौसम में संभावित इस बदलाव से पहले बुधवार-वीरवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। खासकर मैदानी और निचले पर्वतीय इलाकों में ठंड का असर और तेज रहने की संभावना है। इधर, जलाशयों से सटे जिलों में 15 जनवरी तक सुबह और शाम को घना कोहरा पड़ने का सिलसिला जारी रहने की चेतावनी दी गई है।

 

 

शिमला और सिरमौर को छोड़कर शेष 10 जिलों में रात का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है। इससे प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड बनी हुई है। हालांकि, मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिनभर खिली धूपी।

बीते 24 घंटे में बरठीं, हमीरपुर, ऊना, मंडी, कांगड़ा व बिलासपुर में शीतलहर दर्ज की गई। वहीं, पांवटा-साहिब, ऊना, कांगड़ा, मंडी, सोलन, बिलासपुर और हमीरपुर के कई क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा।

 

 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 15 जनवरी तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। 15 की रात से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में 16 से 19 जनवरी तक बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, किन्नाैर व लाहाैल-स्पीति में बारिश-बर्फबारी की संभावना है।

 

19 जनवरी को मैदानी भागों में भी बारिश की संभावना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *