गोंदपुर की दवा इकाई की पार्किंग से शातिरों ने उड़ा ली बाइक
गोंदपुर की दवा इकाई की पार्किंग से शातिरों ने उड़ा ली बाइक
न्यूज़ देश आदेश
पांवटा साहिब के गोंदपुर दवा इकाई परिसर की पार्किंग से शातिर एक बाइक को उड़ा ले गये। अपने स्तर पर तलाश करने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। सीसीटीवी फुटेज में अज्ञात दो बाइक चोरों की तस्वीरें कैद हो गई जिससे पुलिस जांच टीम को शातिरों को दबोचने में सहायता मिलेगी।
शिकायतकर्ता हरियाणा के जिला यमुनानगर तहसील जगाधरी गांव निवासी रवि शर्मा पुत्र कमल शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई है जिसमें कहा है कि पांवटा के निहालगढ़ दवा इकाई में बतौर वरिष्ठ तकनीशियन कार्यरत है। 12 सितंबर को निहालगढ़ कंपनी में हर रोज की तरह भूंगरनी क्वाटर से अपनी बाइक पर ड्यूटी पहुंचा था। बाइक को लॉक करके कंपनी की पार्किंग में पार्क कर दिया।
जब शाम को कंपनी से छुट्टी करके अपनी बाइक लेने पहुंचा तो बाइक को गायब पाया। शिकायतकर्ता ने कहा कि पहले उसने अपनी बाइक को यहां-वहां तलाश किया लेकिन वह नहीं मिली।
इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज करवाया। मामला दर्ज होने के बाद अतिरिक्त थाना प्रभारी प्रताप सिंह की जांच टीम ने कंपनी के परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जिसमें कैमरे में दो अज्ञात लड़के बाइक को ले जाते हुए दिखाई दिए हैं।
डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर आईपीसी की धारा-379 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस थाना पुरुवाला की टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है।
Originally posted 2021-09-15 00:23:48.