May 21, 2025
CRIME/ACCIDENT

धौलाकुआं पटवार सर्कल के पटवारी को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

धौलाकुआं पटवार सर्कल के पटवारी को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

देश आदेश पांवटा साहिब

स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने वीरवार को धौलाकुआं पटवार सर्कल के पटवारी भरत सिंह को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है। यह कार्रवाई विजिलेंस की निरीक्षक (इंस्पेक्टर) ममता रघुवंशी की अगुवाई में अमल में लाई गई।

जानकारी के अनुसार एक शिकायतकर्ता ने इस मामले में विजिलेंस कार्यालय नाहन में पटवारी को लेकर शिकायत की थी।
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को बताया कि जमीन के कुछ दस्तावेजों को लेकर संबंधित पटवारी आनाकानी कर रहा है। साथ ही काम की एवज में दो हजार रुपये की मांग भी की जा रही है। लिहाजा, विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया।

शिकायत के आधार पर दोपहर बाद विजिलेंस निरीक्षक ममता रघुवंशी, सब इंस्पेक्टर परमजीत मोती सिंह की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। विजिलेंस टीम ने पहले से ही रिश्वत के तौर पर दिए जाने वाले पैसों के नंबर अपने पास सुरक्षित रख लिए थे।

जैसे ही शिकायतकर्ता ने पटवारी को रिश्वत के पैसे दिए, उसके साथ ही विजिलेंस टीम ने उसे धर दबोचा। टीम ने पटवारी से बरामद नोटों में उन रुपयों को भी पाया, जिनके नंबर उन्होंने नोट किए थे। पटवारी भरत सिंह को रंगे हाथ रिश्वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार कर विजिलेंस कार्यालय नाहन लाया गया है।

मामले की पुष्टि एसपी विजिलेंस अंजुम आरा ने की है। उन्होंने बताया कि पटवारी के खिलाफ दो हजार रुपये की रिश्वत के जुर्म में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। विजिलेंस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।

Originally posted 2022-01-06 23:51:24.