Jan 12, 2026
Latest News

बीडीओ पांवटा ने किया नीनी हर्बल ग्रुप के सोलर ड्रायर सिस्टम का शुभारंभ

जिला सिरमौर के बद्रीपुर पंचायत में प्रथम सोलर
ड्रायर सिस्टम शुरू, विभिन्न उत्पाद को तैयार करने में तेजी के साथ होगी बेहतरीन गुणवता:रवि प्रकाश जोशी

देश-आदेश पांवटा साहिब

 

जिला सिरमौर के बद्रीपुर पंचायत में प्रथम सोलर
ड्रायर सिस्टम शुरु किया गया। बीडीओ पांवटा साहिब रवि प्रकाश जोशी ने महिलाओं के बद्रीपुर नीनी हर्बल ग्रुप के सोलर ड्रायर सिस्टम का शुभारंभ किया। इससे महिलाओं के समूहों द्वारा तैयार किए जाने वाले विभिन्न उत्पाद को तैयार करने में तेजी के साथ ही बेहतरीन गुणवता होगी।

इस अवसर पर बीडीओ पांवटा रवि प्रकाश जोशी, जिला समन्वय गौरव मिश्रा, क्षेत्रिय समन्वयक बॉबी शर्मा, एलबीडीसी सीमा जोशी, एलसीओ रेणु बाला, पंचायत के उप प्रधान बबल कुमार, सीएलएफ की प्रधान गीता, सचिव राधा, अशोक कुमार, गुरमैल सिंह, महिला के नीनी समूह से नरेंद्र पाल कौर, नीलम सैनी, रीति, जसविंदर कौर, सुनीता देवी, रजनी, पूनम व मिनी मौजूद
रही।

Originally posted 2022-01-19 02:42:48.