Jul 27, 2024
Latest News

चुनाव 2022: कड़ी सुरक्षा के बीच बंगलूरू से सिरमौर पहुंचीं 1630 ईवीएम

चुनाव 2022: कड़ी सुरक्षा के बीच बंगलूरू से सिरमौर पहुंचीं 1630 ईवीएम

देशआदेश सिरमौर

प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला स्तर पर निर्वाचन विभाग तैयारियों में जुट गया है। वीरवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बंगलूरू से 1630 ईवीएम जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में पहुंचीं।

 

तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा की देखरेख में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम स्ट्रांग रूम तक पहुंचाई गईं, जिन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच यहां रखा गया है।

तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार क्रमबद्ध तरीके से सभी प्रक्रियाओं को समयानुसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बंगलूरू से 1630 ईवीएम लाई गई हैं, जिनमें 900 बैलेट यूनिट व 730 कंट्रोल यूनिट शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इन मशीनों को वेयरहाउस तक हाई सिक्योरिटी में पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि अभी वीवीपैट मशीनों का आना बाकी है। यह मशीनें हरियाणा के पंचकूला से लाई जाएंगी। इसके बाद इनकी तकनीकी जांच की जाएगी

Originally posted 2022-02-11 00:03:38.