Oct 15, 2024
POLITICAL NEWS

27 करोड़ रुपए से बनेगी खोदरी माजरी-आंज भोज पेयजल योजना – सुखराम चौधरी

27 करोड़ रुपए से बनेगी खोदरी माजरी-आंज भोज पेयजल योजना – सुखराम चौधरी

एक करोड़ रुपए से वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता के अतिरिक्त भवन का किया जाएगा निर्माण:ऊर्जामंत्री

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनौर, नघेता व किल्लोड में 15-15 लाख रुपए से नव निर्मित अतिरिक्त कमरों का किया लोकार्पण

न्यूज देशआदेश

आंजभोज: बहुउद्देशीय परीयोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा की 27 करोड़ रुपए से बनने वाली खोदरी माजरी से आंज भोज क्षेत्र के लिए पेयजल योजना का निमार्ण कार्य जल्दी आरंभ कर दिया जाएगा,  जिससे इस क्षेत्र में पीने के पानी की कोई भी समस्या नहीं रहेगी।

ऊर्जा मंत्री ने आज जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनौर, नघेता व किल्लोड में 15-15 लाख रुपए से नव निर्मित अतिरिक्त कमरों का लोकार्पण किया। उन्होंने इस दौरान बनौर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बनौर स्कूल में कामर्स की कक्षाओं को भी शीघ्र आरम्भ कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बनौर के पुराने पुल को शीघ्र ही बदल दिया जाएगा तथा आंज भोज क्षेत्र के लिए बन रहे 33केवी सबस्टेशन का कार्य भी शीघ्र आरंभ कर दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा 60 यूनिट तक बिजली मुफ्त कर दी गई है। इसके अतिरिक्त, अब उपभोक्ता अपना बिजली का बिल भी स्वयं ही तैयार करेंगे जिसके लिए उन्हें जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर उन्हें स्वयं अपने बिजली का बिल तैयार करने व ऑनलाइन माध्यम से बिजली का बिल जमा करने के बारे में जागरूक किया जाएगा।

इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री ने नघेता में बने स्कूल के कमरों का उद्घाटन किया तथा पाठशाला में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने नघेता में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को गुणात्मक व व्यावसायिक शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है ताकि युवाओं की छुपी हुई प्रतिभा को निखारा जा सके। उन्होंने कहा कि लगभग एक करोड़ रुपए से वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता के अतिरिक्त भवन का निर्माण किया जाएगा जिसका कार्य शीघ्र ही आरम्भ कर दिया जाएगा।

ऊर्जा मंत्री ने किल्लौड़ में बने स्कूल के अतिरिक्त कमरों का उद्घाटन किया और उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश नेगी, प्रधान ग्राम पंचायत बनौर कंठी राम, प्रधान ग्राम पंचायत डांडा पागर व मंडल महामंत्री देवराज चौहान, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष रमेश तोमर, नेतर चौहान, राहुल, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी शिलाई प्रमोद उपरेती, उप निदेशक शिक्षा विभाग कर्मचंद, प्रधानाचार्य वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनौर हंसराज ध्यानी, प्रधानाचार्य वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नघेता दिलीप सिंह नेगी, एनएसएस अधिकारी राजेंद्र प्रकाश शर्मा, तोताराम शर्मा, पूर्व प्रधान कलाथा-भडाणा भूप सिंह, प्रधानाचार्य वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किल्लोड योगेन्द्र मोहन उपस्थित रहे।

Originally posted 2022-02-17 13:53:34.