मौसम: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के आसार
मौसम: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के आसार
प्रदेश के सभी क्षेत्रों में दो और तीन मार्च को मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान
न्यूज़ देशआदेश
हिमाचल प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में मंगलवार को बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मंगलवार को मौसम साफ रहेगा। प्रदेश के सभी क्षेत्रों में दो और तीन मार्च को मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। चार मार्च को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।
सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा।
सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 25.8, बिलासपुर में 24.0, सुंदरनगर में 23.7, हमीरपुर में 23.1, कांगड़ा में 22.9, भुंतर में 22.4, धर्मशाला-सोलन में 22.0, चंबा में 20.9, शिमला में 14.8, कुफश्री में 11.3, कल्पा में 8.6 और केलांग में माइनस 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
रविवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 12.7, कल्पा में माइनस 2.0, मनाली में माइनस 1.4, कुफरी में 0.6, भुंतर में 2.0, सुंदरनगर में 3.7, शिमला में 4.4 और धर्मशाला में 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
प्रदेश में फरवरी के दौरान सामान्य से 24 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई। एक से 28 फरवरी तक प्रदेश में 78.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। इस अवधि में 102.8 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है।
बिलासपुर, कुल्लू, मंडी, सिरमौर और सोलन जिला में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज हुई। जबकि चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर, लाहौल- स्पीति, शिमला और ऊना में सामान्य से कम बादल बरसे। सिरमौर जिला में सबसे अधिक सामान्य से 65 फीसदी, सोलन में 31, कुल्लू में 32, बिलासपुर में 11, मंडी में पांच फीसदी अधिक बारिश हुई।
, चंबा-हमीरपुर में सामान्य से 31 फीसदी, कांगड़ा में 32, किन्नौर में 55, लाहौल-स्पीति में 38, शिमला में चार और ऊना में सात फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड हुई। उधर, जनवरी 2022 में सामान्य से 92 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई थी।
Originally posted 2022-03-01 00:03:01.